पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध 3 घंटे तक रुकवाया था ताकि भारतीय छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
'PM Modi ने 3 घंटे तक रुकवाया था रूस-यूक्रेन युद्ध', Putin ने मानी Modi की बात, तब सुरक्षित निकले भारतीय छात्र'
: पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद pic.twitter.com/TdOvlGyTcG
— News24 (@news24tvchannel) June 3, 2022
खबर न्यूज़ 24 द्वारा पोस्ट किए गए एक विडियो में रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘PM Modi ने 3 घंटे तक रुकवाया था रूस-यूक्रेन युद्ध’, Putin ने मानी Modi की बात, तब सुरक्षित निकले भारतीय छात्र’
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की पड़ताल के दौरान हमारी टीम को द क्विंट की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार, 3 मार्च को उन दावों का खंडन किया कि रूस ने खार्किव से भारतीयों की निकासी की सुविधा के लिए बुधवार को छह घंटे के लिए युद्ध रोक दिया था।
https://www.youtube.com/watch?v=wDZQiMmoICg&t=1201s
(टाइमस्टैम्प के 20:21 सेकेंड पर)
इसके अलावा हमें डीडी न्यूज की दिनांक 03 मार्च 2022 की एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली, जिसमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उन खबरों का खंडन किया कि रूस ने भारतीयों को खार्किव छोड़ने की अनुमति देने के लिए युद्ध को छह घंटे के लिए रोक दिया था।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “हमें विशिष्ट इनपुट मिले कि यह एक ऐसा मार्ग है जो उपलब्ध है … हमने अपने नागरिकों को बताया, और मुझे खुशी है कि बहुत से लोग इसे बना सके … सर्वोत्तम परिस्थितियों में नहीं शायद इसलिए कि मुझे लगता है कि हिंसा की घटना हुई थी , लेकिन यह एक युद्ध क्षेत्र है… यह कहते हुए कि कोई व्यक्ति बमबारी कर रहा है या यह कुछ ऐसा है जिसे हम समन्वयित कर रहे हैं, जो मुझे लगता है कि बिल्कुल गलत है। मुझे नहीं लगता कि अगर मैं और अधिक मुखर हो सकता था, तो यह अपने आप एक्सट्रपलेशन हो जाएगा। यह वही होगा जैसे हमारे अनुरोध पर बमबारी फिर से शुरू हुई।”
निष्कर्ष:
अत: पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद का भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए पीएम मोदी द्वारा रूस-यूक्रेन युद्ध को 3 घंटे तक रुकवाने का दावा गलत है।
दावा: भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए पीएम मोदी ने 3 घंटे तक रुकवाया था रूस-यूक्रेन युद्ध
दावाकर्ता: पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद
फैक्ट चेक: भ्रामक