फैक्ट चेक: एक मस्जिद के क्षतिग्रस्त गुंबद की पुरानी तस्वीर, जामा मस्जिद दिल्ली के नाम पर वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

30 मई को दिल्ली में तेज़ आंधी और बारिश के कारण बहुत से दिल्लीवासियों को नुकसान पहुंचा, कुछ ने अपना आशियाना तक खो दिया, कुछ लोगाों के कार टूट गए। जामा मस्जिद को भी गुंबद टूट जाने के अलावा कुछ अन्य नुक़सान हुए।

इस बीच सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रही एक मस्जिद के टूटे हुए गुंबद की तस्वीर को लेकर यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि इसमे क्षतिग्रस्त जामा मस्जिद के गुंबद को देखा जा सकता है।

एक यूज़र ने लिखा,”दिल्ली वाले बुखारी चच्चा तो बिखर गए।वो भी एक झोंके से कसमें खाते थे जामा मस्जिद की तैयारी का,ईंटा-ईंटा हो चुका गुम्बद चच्चा बुखारी का” और एक फ़ोटो पोस्ट किया है।

फ़ैक्ट चेक:

DFRAC ने इंटरनेट पर इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो वही वायरल तस्वीर और उस पर रिपोर्ट, पत्रिका न्यूज़ वेबसाइट पर पाया। ये रिपोर्ट साल 2017 की है।

रिपोर्ट से साफ़ है कि वायरल हो रही तस्वीर यूपी के बुलंदशहर की है।

News 18 ने भी शीर्षक,“बुलंदशहरः जामा मस्जिद की मीनार गिरने से दहशत में आए कॉलोनी में रह रहे लोग” के साथ कवर किया है।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि मस्जिद के क्षतिग्रस्त गुंबद की तस्वीर उत्तर प्रदेश की है न कि दिल्ली की।

दावा: मस्जिद का क्षतिग्रस्त गुंबद, दिल्ली की जामा मस्जिद का है

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स

फैक्ट चेक: भ्रामक