सोशल मीडिया साइट्स पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में लाल मिर्चा दर्शाया गया है। साथ ही लिखा हुआ है कि बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) से मह़ज़ दो अभ्यर्थी ही संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में कामयाब हुए हैं जबकि मुस्लिम यूनिवर्सिटियों से बड़ी तादाद में छात्र कामयाब हुए हैं।
रण विजय कुमार सिंह नें फ़ेसबुक पर एक तस्वीर शेयर किया। इस तस्वीर में लिखा गया है,“कुल UPSC में चयनित 685 में मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया-93, एएमयू-33, उस्मानिया-22, देशद्रोही यूनिवर्सिटी जेएनयू-53, हिन्दू यूनिवर्सिटी बीएचयू-2…बच्चे बर्बाद कहां के हो रहे हैं?” साथ ही तंज़ रूपक टेक्स्ट के ऊपर और नीचे लाल मिर्चे भी दर्शाया गया है।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर हमने इस हवाले से कुछ ख़ास की वर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया के वेरीफ़ाइड ट्विटर अकाउंट से 30 मई 2022 का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में बताया गया है कि जामिया के कुल 23 अभ्यर्थी UPSC की परीक्षा में कामयाब हुए हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता कि वीसी नजमा अख़्तर, जामिया आरसीए की छात्रा UPSC 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा को मुबारकबाद दे रही हैं।
@jmiu_official VC Prof. Najma Akhtar & other officials of the university congratulated RCA, JMI student Shruti Sharma for securing 1st rank in #upsc2021. A total of 23 students from RCA cleared the exam.@rashtrapatibhvn @PMOIndia @dpradhanbjp @EduMinOfIndia @ugc_india pic.twitter.com/gK5Tjjmlzr
— Jamia Millia Islamia (NAAC A++ Grade Central Univ) (@jmiu_official) May 30, 2022
वहीं इंडियन एक्सप्रेस ने भी इसे शीर्षक, “UPSC CSE Rrsult 2021: जामिया आरसीए से 23 उम्मीदवार हुए सिविल सेवा परीक्षा में कामयाब-(हिन्दी अनुवाद)” के साथ कवर किया है। ग़ौरतलब है कि जामिया आरसीए से कामयाब होने वालों में सभी धर्म के छात्र शामिल हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से सिर्फ़ एक छात्र ने UPSC में कामयाबी हासिल की है।
#𝐀𝐌𝐔 𝐍𝐞𝐰𝐬 𝐚𝐭 𝐚 𝐆𝐥𝐚𝐧𝐜𝐞:https://t.co/2awoAp0kNohttps://t.co/on2jDfopxqhttps://t.co/r0VU9IsuGwhttps://t.co/5ZwR8i4jsX@PIBHRD @dpradhanbjp @ProfTariqManso1 @PMOIndia @rashtrapatibhvn @EduMinOfIndia @ugc_india @Vineet_K26 @AMUJournal pic.twitter.com/bruNkgYdIl
— Aligarh Muslim University (@AMUofficialPRO) May 31, 2022
उस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद से तीन स्टूडेंट्स ने UPSC 2021 में सफ़लता पाई है।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने सुर्ख़ी,“UPSC CSE 2021 Result: टॉप 100 में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के छह उम्मीदवार-(हिन्दी अनुवाद)” के साथ एक स्टोरी पबलिश की है, जिसके मुताबिक़ किरणमयी कोप्पिसेट्टी के अलावा, दो अन्य डॉक्टरों – डॉ सैयद मुस्तफा हाशमी ने 2018 में उस्मानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद से स्नातक किया और डॉ प्रसन्नकुमार वी ने भी इस साल परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) की बाबत हमें “पत्रिका” की वेबसाइट पर एक स्टोरी मिली, जिसका शीर्षक है,“UPSC में बनारस के दो छात्रों का बजा डंका, पहले ही प्रयास में IAS बने देवेश तो लगातार दूसरी बार सफल हुए आनंद”।
वहीं अनाधिकारिक स्रोत से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईआईटी बीएचयू के 17 छात्रों ने UPSC 2021 परीक्षा क्लियर किया है।
इस तरह BHU से इस बार कुल 19 छात्रों ने UPSC परीक्षा में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं।
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के हवाले से हमें किसी भरोसेमंद स्रोत द्वारा जानकारी नहीं मिल पाई कि यहां से कितने स्टूडेंट्स ने UPSC क्लियर किया है। अनुमान है कि हर बार की तरह इस बार भी जेएनयू से एक अच्छी ख़ासी तादाद ने UPSC क्लियर किया होगा।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूज़र द्वारा किया जा रहा ये दावा कि UPSC में जामिया, एएमयू और उस्मानिया के 148 छात्रों ने कामयाबी हासिल की है, ग़लत और भ्रामक है।
रिपोर्टस की मानें तो मुस्लिम उम्मीदवारों का इस बार, सक्सेज़ रेट पिछले 10 सालों में सबसे ख़राब है। UPSC 2021 में 685 कामयाब उम्मीदवारों में महज़ 25 मुस्लिम छात्र ही हैं।
वर्ष |
कुल कामयाब उम्मीदवार | मुसलिम उम्मीदवार |
2020 |
761 |
31 |
2019 |
829 | 42 |
2018 |
485 | 27 |
2017 |
990 | 50 |
2016 |
1099 |
52 |
2015 |
1,078 | 34 |
2014 |
1,236 |
38 |
दावा: एएमयू से 33 और बीएचयू से 2 उम्मीदवार यूपीएससी में हुए कामयाब दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स फ़ैक्ट चेक: भ्रामक |
- फैक्ट चेकः UPSC परीक्षा में शामिल है इस्लामिक स्टडीज, तो वेद, रामायण और गीता क्यों नहीं?
- UPSC के जिस टॉपर को मीडिया ने समझा महिला, वो हैं पुरुष, पढ़ें- फैक्ट चेक
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)