सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बहुत ऊंची बर्फ से ढंकी पहाड़ी है, इस पहाड़ी के चारों-तरफ बादल घिरे हैं। जिसको हवाई जहाज से भी देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो कैलाश पर्वत (Mount Kailash) का है।
इस वीडियो को ‘अमृतसर श्री बालाजी धाम’ (Amritsar shri balaji dham) नामक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करते हुए कैप्शन- “कैलाश का अद्भुत दृश्य. आपने पहले कभी नहीं देखा होगा” दिया गया है।
वहीं नागेश्वर चौहान ने भी कैप्शन- “कैलाश का अद्भुत दृश्य. आपने पहले कभी नहीं देखा होगा” के साथ पोस्ट किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर पब्लिश एक वीडियो का लिंक मिला। इस वीडियो को जोश रॉलिन “JOSH RAWLIN” नामक यूट्यूब चैनल पर 7 अप्रैल 2018 को पब्लिश किया गया है। इस चैनल के मुताबिक यह वीडियो जापान के प्रसिद्ध फुजी पहाड़ी का है। यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो के 4.08 मिनट से 4.14 मिनट तक देखा जा सकता है कि यह दृश्य बिल्कुल वायरल वीडियो की तरह दिख रहा है।
फुजी पहाड़ी का वीडियो सामने आने के बाद हमने इसके संदर्भ में और ज्यादा जानकारी इकट्ठा की तो हमें एक reddit.com पर एक ‘GIPHY GIF’ वीडियो मिली। यह वीडियो वही जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- “Mt. Fuji cloud sweep”।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल हो रहा वीडियो कैलाश पर्वत (Mount Kailash) का नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- कैलाश पर्वत का अद्भुत दृश्य दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स फैक्ट चेक- भ्रामक |
- #MATHURANEXT & #SAVEMATHURAMASJID ट्रेंड में सांप्रदायिकता और नफरत का विश्लेषण
- ज्ञानवापी शिवलिंग की वायरल तस्वीर का वियतनामी कनेक्शन? पढ़ें- फ़ैक्ट चेक
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)