Home / Misleading / फैक्ट चेक: नेपाल प्लेन क्रैश के नाम पर भारत की पुरानी तस्वीर वायरल

फैक्ट चेक: नेपाल प्लेन क्रैश के नाम पर भारत की पुरानी तस्वीर वायरल

नेपाल (Nepal) के पर्वतीय जिला मुस्तांग में दुर्घटनाग्रस्त हुए ‘तारा एयर’ (Tara Air) के विमान के मलबे से 21 शव निकाले जा चुके हैं। सोमवार को ‘तारा एयर’ का ‘टर्बोप्रॉप ट्विन ओट्टर 9एन-एईटी’ विमान रविवार सुबह पोखरा से उड़ान भरने के कुछ समय बाद नेपाल (Nepal) के पर्वतीय इलाके में लापता हो गया था. इसमें 4 भारतीय, 2 जर्मन और 13 नेपाली समेत कुल 22 लोग सवार थे, जिनमें से कोई भी जीवित नहीं बचा।

सोशल मीडिया साइट्स पर इस बाबत एक तस्वीर वायरल हो रही है। यूज़र्स इसी तस्वीर को शेयर कर अपनी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

Krishna Raj Sigdel नामक एक यूज़र ने कैप्शन “Sad News” के साथ एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। इस स्क्रीनशॉट में एक तस्वीर के साथ नेपाली (Nepal) भाषा में दुर्घटना की ख़बर दी गई है।

Facebook Screenshot

फ़ैक्ट चेक:

इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यूज़र्स द्वारा इस्तेमाल की जा रही तस्वीर दिसंबर 2021 की है, जिसे इंडिया टूडे ने हेडलाइन, “सीडीएस बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु: IAF के Mi-17 के दुर्घटना इतिहास पर एक नज़र” के साथ पब्लिश किया है।

आपको बता दें कि भारत के पहले रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत का हैलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें  63 वर्ष की आयु में जनरल रावत का निधन हो गया था।

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक़ नेपाल (Nepal) के पर्वतीय जिला मस्टैंग में रविवार को 22 लोगों के साथ तारा एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से कोई भी जीवित नहीं बचा है। विमान ने पोखरा के पर्यटन स्थल से सुबह 9:55 बजे उड़ान भरी और लगभग 12 मिनट बाद सुबह 10:07 बजे वायु नियंत्रण से संपर्क टूट गया था।

वहीं Milan Karki नामक एक यूज़र ने भी फ़ेसबुक पर नेपाली भाषा में कैप्शन,“दुखद ख़बर। पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरने वाला तारा विमान हादसे का शिकार हो गया।प्लेन पर 4 सदस्यों के साथ 4 अन्य लोग सवार थे जो लेटे के ऊपर पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि।” (हिन्दी अनुवाद)

facebook screenshot

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि नेपाल (Nepal) विमान दुर्घटना के लिए यूज़र्स द्वारा इस्तेमाल की जा रही तस्वीर भ्रामक है, क्योंकि ये तस्वीर दिसंबर 2021 में जनरल रावत के हेलीकाप्टर दुरघटनाग्रस्त की है।

दावा: तारा एयर दुर्घटना के नाम पर भारत की पुरानी तस्वीर वायरल

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स

फ़ैक्ट चेक: भ्रामक

 (आप #DFRAC को ट्विटरफ़ेसबुकऔर यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Tagged: