मंकीपॉक्स (monkeypox) पिछले कई दशकों से अफ्रीक़ी देशों में आम है, लेकिन अब ये बीमारी दुनिया के अन्य देशों में भी फैल रही है। खासकर अमेरिका, कनाडा और कई यूरोपीय देशों में इसके मामले सामने आ रहे हैं। मंकीपॉक्स के 11 देशों में अब तक 80 मामले पाए जा चुके हैं।
सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहे एक न्यूज़ स्क्रीनशॉट के माध्यम से यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि कनाडा में इस बात की तस्दीक़ हो चुकी है कि मंकीपॉक्स (monkeypox) के 95% मामले वास्तव में दाद के मामले हैं।
प्रोजेक्ट टैब्स नामक यूज़र्स ने एक CTV News की स्क्रीनशॉट ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा- “तस्दीक़ हो चुकी कि कनाडा में मंकीपॉक्स (monkeypox) के 95% मामले हक़ीक़त में दाद के मामले हैं। देखिए! अब आगे क्या होता है? इससे पहले कि वे अपने एजेंडे को सामने लाएं, हम उनकी योजनाओं को नाकाम कर देते हैं।” (हिन्दी अनुवाद)
CTV News की इस स्क्रीनशॉट में सुर्ख़ी में है,“Health officials investigating two dozen suspected cases of monkeypox across Canada found that 95 % cases are shingles.” यानी पूरे कनाडा में मंकीपॉक्स (monkeypox) के दो दर्जन संदिग्ध मामलों की जांच करने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों ने पाया कि 95% मामले दाद के हैं।
इसी तरह ब्रेंडा फुल्लर नामक यूज़र ने भी वही न्यूज़ स्क्रीनशॉट को कैप्शन, “जबसे मैंने मंकीपॉक्स (monkeypox) के बारे में हेडलाइन सुना है, सोच में हूं कि क्या बला है? उत्तरी अमेरिका में? चरम दाद का गलत इलाज। . . यह मैं खरीद सकती हूँ।” (हिन्दी अनुवाद)
फ़ैक्ट चेक:
वायरल हो रहे इस न्यूज की पड़ताल के लिए हमने गूगल सर्च किया। लेकिन हमें ऐसी कोई ख़बर कहीं नज़र नहीं आई।
इसके बाद हमने कनाडा के CTV Television Network की वेबसाइट और ट्विटर की जांच की, दरअसल वायरल न्यूज का सोर्स सीटीवी को दिया जा रहा है। हमें सीटीवी पर भी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है, क्योंकि जिस न्यूज़ स्क्रीनशॉट की बुनियाद पर दावा खड़ा है, वह एडिटेड है।
- फैक्ट चेकः नदियों में जिंदा कोरोना पाए जाने के मीडिया के दावे की सच्चाई
- फैक्ट चेकः क्या गरम पानी और नमक से गरारे पर खत्म हो जाएगा ओमिक्रॉन कोरोना वायरस?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)