सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन के नेमबोर्ड की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में किसी रेलवे स्टेशन के नेम बोर्ड पर,”Tamilnadu says, “Go Back Modi” we hate you” लिखा हुआ नज़र आ रहा है।
एक ट्वीटर यूज़र ने हैशटैग #GoBackModi के कैप्शन,”We hate you” (हम आप से नफ़रत करते हैं।) के साथ एक फ़ोटो शेयर की है, जिसमें नज़र आ रहा है कि किसी रेलवे स्टेशन के नेमबोर्ड पर,”Tamilnadu says, “Go Back Modi” we hate you” (तमिलनाडू बोले- “मोदी वापस जाओ” हम आप से नफ़रत करते हैं।) लिखा हुआ है।
वहीं एक अन्य यूज़र ने भी हैशटैग #GoBackModi के साथ वही तस्वीर शेयर की है।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन के नाम बोर्ड की एक तस्वीर बिज़नेस इनसाइडर नामक वेबसाइट पर मिली।
बिज़नेस इनसाइडर की इसी तस्वीर को एडिट (फ़ोटोशॉप) करके ”Tamilnadu says, “Go Back Modi” we hate you” लिखकर शेयर किया जा रहा है। भारत के किसी भी रेलवे स्टेशन के नेमबोर्ड को राजनीतिक विरोध दर्ज करने के मक़सद से इस तरह इस्तेमाल नहीं किया गया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन की तस्वीर को एडिट करके उसके नाम बोर्ड पर,”Tamilnadu says, “Go Back Modi” we hate you” लिख दिया गया है, जिसे सोशल मीडिया यू़ज़र फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
दावा: तमिलनाडु रेलवे स्टेशन पर लिखा- गो बैक मोदी, हम आपसे नफरत करते हैं
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स फ़ैक्ट चेक: फ़ेक |
- त्रिपुरा में CM बदलने के बाद क्यों हो रहा PM मोदी का वीडियो वायरल- पढ़ें, फ़ैक्ट चेक
- Fact Check: What is the truth about visiting Modi at Frederickson’s ‘Qureshi Kebab’ shop?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)