सोशल मीडिया पर धर्मांतरण, धर्म परिवर्तन या फिर घर वापसी पर बहस होती रहती है। लोग इसको लेकर पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन इसी सोशल मीडिया पर धर्म परिवर्तन का खेल भी चलता रहता है। यह खेल किसी व्यक्ति द्वारा पैसे या संपत्ति के लालच और लोभ में नहीं बल्कि लाइक्स, कमेंट्स और फॉलोवर्स के लोभ में किया जाता है। इस खेल में धर्म या आस्था के मूल परिवर्तन से नहीं बल्कि सिर्फ नाम परिवर्तन से है। अगर ट्वीटर पर एक साल पहले किसी यूजर का नाम सलीम होता था, तो वर्तमान में वही यूजर सुरेश है। वहीं दो साल पहले अगर कोई यूजर रमेश नाम से ट्वीट करता था, तो वर्तमान में वह रमीज नाम से पोस्ट कर रहा है। कई ऐसे यूजर्स हैं, जो एक आम आदमी से सीधा विधायक बन गए हैं और उनको बड़े-बड़े राजनेता और मंत्री फॉलो कर रहे हैं। यह सब खेल नाम परिवर्तन के द्वारा खेला जा रहा है। DFRAC के आज इस एक्सक्लूसिव स्टोरी में हम उन्हीं नाम परिवर्तन वाले कुछ अकाउंट्स का आपको विश्लेषण प्रदान कर रहे हैं, जो पहले किसी दूसरे धर्म के नाम वाले थे, जो बाद किसी दूसरे धर्म के बन गए हैं।
1. रूजिका लियाकत बनी RJD विधायक अमर पासवानः
ID: 1424004828603195395
नया हैंडल- अमर पासवान
पुराना हैंडलः रुजिका लियाकत
ट्विट पर एक आईडी अमर पासवान की। इस ट्विटर के बायो को देखने पर पता चलता है कि यह बिहार के बोंचहा विधायक अमर पासवान हैं। विधायक जी अपनी इस आईडी से लगातार पोस्ट करते रहते हैं। वह राष्ट्रीय जनता दल (RJD), लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव के ट्वीट को रिट्वीट करते रहते हैं। इसके अलावा कई पोस्ट करते रहते हैं। अमर पासवान के 1500 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, जिसमें कई वेरीफाइड यूजर्स हैं। जिसमें- इंडियन यूथ कांग्रेस (@IYC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (@srinivasiyc), बिहार कांग्रेस के वर्किंग प्रेसीडेंट श्याम सुंदर सिंह ‘धीरज” @SSSINGHDHIRAJ, किसान स्वराज संगठन (@kisanswaraj_) के संस्थापक भगवंत मीणा (@bhagwanmeena53), विधानसभा बख्तियारपुर से विधायक अनुरूद्ध यादव (@anirudhyadavrjd), आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार (@AshutoshBiharKa), आरजेडी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उर्मिला ठाकुर (@DrUrmilaThakur1), शिवहर के विधायक चेतन आनंद सिंह (@ChetanAmohanRJD) सहित तमाम बड़े राजनेता फॉलो करते हैं। वहीं पत्रकारों में अमान सैयद @journo_aman, सैयद आमिर हुसैन @nn_aamir, योगेश तिवारी @yogirishuNBT, अतुल यादव @Reporter_indian और साहिल रिजवी फॉलो करते हैं।
अमर पासवान के कुछ ट्वीट्सः
- अमर पासवान की आईडी से विधायक चुने जाने के बाद विधानसभा में होने वाले शपथ ग्रहण के पोस्टर को ट्विट किया गया है।
- एक अन्य ट्विट में आरजेडी के विधायक भाई विरेंद्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है- “हमारे राजद परिवार के जुझारु, विकासशील और ऊर्जावान विधायक @iBhaiVirendra जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”
- अमर पासवान द्वारा झांरखंड के विकास मंत्री सत्यानंद बोकता को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया गया है- “हर असहाय,दिव्यांग,मजदूर,शोषित को मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले झारखण्ड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री श्री @BhoktaSatyanand जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएँ”
वहीं अमर पासवान के ट्विट के रिप्लाई में विकास मंत्री सत्यानंद बोकता का रिट्वीट किया- “आपके शुभकामनाओं के लिए सादर धन्यवाद एवं आभार माननीय विधायक अमर पासवान जी।”
रुजिका लियाकत के ट्विट्सः
अमर पासवान की आईडी का पुराना यूजरनेम रुजिका लियाकत था। इस आईडी को देखने पर लगता है कि यह एबीपी न्यूज की एंकर रूबिका लियाकत की कॉपी करके बनाई गई थी। इसलिए इस आईडी से रूबिका लियाकत की मां की फोटो पोस्ट कर उस पर मिस यू मामा लिखा गया था।
इस आईडी से शुरुआती पोस्ट ऊर्दू और हिन्दी भाषा में किये जाते थे।
इसके अलावा इस यूजर आईडी से पाकिस्तानी में प्रतिबंधित संगठन ‘तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान’ के नेता अमीर के समर्थन में यूजर माहिरा खान (Mahira khan @Mahira59913438) द्वारा पोस्ट किए गए हैशटैग #Realese_TLPAmeerSHR पर कमेंट और लाइक किया गया है।
अमर पासवान द्वारा महिला बनकर की गई पोस्टः
- अमर पासवान द्वारा 26 अगस्त 2021 को ट्वीट किया गया है। जिसमें उन्होंने लिखा है- “2014 में अपना पहला वोट मोदी जी को देने के लिए अपने देशवासियों से माफ़ी माँगती हूँ।” यहां “मांगती हूँ” पर गौर किया जाए, तो पता चलता है कि एक स्त्रीलिंग प्रतीत होता है। जो रुजिका लियाकत बनकर किया गया था।
- अमर पासवान की आईडी पर 26 फरवरी 2022 के ट्वीट किया गया है। जिसमें लिखा है- “मै चाहती हूं सपा जीते ऑर ओवैसी साहब यूपी में जिन सीट पर चुनाव लड़ रहे है वो भी जीते ताकि ताकि सबकी बात हो,क्यूंकि सब मुस्लिम का वोट लेते है लेकिन उनसे दूर से परहेज़ करते है ,ये सच्चाई है”
2. प्रिया सिंह बनी जोया खानः
ट्वीटर पर एक आईडी है जोया खान (@Zoya_Khan852131) जिसके 2459 फॉलोवर्स हैं। इस आईडी का पुराना नाम प्रिया सिंह था, जिसे बदलकर जोया खान कर दिया गया है। इस आईडी की जांच करने पर निम्नलिखित तथ्य सामने आए।
आईडी संख्या: 1283736369043369989
नया यूजरनेम: @Zoya_Khan852131
पुराना यूजरनेमः @Priya_852131
जोया खान के ट्वीट्सः
जोया खान की आईडी से इन दिनों ट्विटर पर दूसरे यूजर्स की आईडी को प्रमोट किया जा हा है। जिसमें कांग्रेस सहित दूसरी पार्टियों के नेता शामिल हैं। उदाहरण के लिए कुछ ट्वीट्स दिए जा रहे हैं।
प्रिया सिंह के ट्वीट्सः
प्रिया सिंह के पुराने ट्विट्स के आर्काइव तलाशने पर हमें कुछ ऐसे ट्विट्स मिले, जो एक मुस्लिम ही कर सकती है या कर सकता है। उदाहरण के लिए कुछ ट्विट्स दिए गए हैं-
- प्रिया सिंह के इस ट्विट में लिखा गया है- “अल्लाह आपको हिदायद दे”
- प्रिया सिंह के ट्विटर बायो से पता चलता है कि वह जाकिर नाइक की फैन है। जो हमें वेब-आर्काईव से मिला है। आपको बता दें कि जाकिर नाइक के संगठन को भारत में 5 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
- प्रिया सिंह और जोया खान की दोनों की आईडी से एक ही यूट्यूब चैनल को लगातार प्रमोट किया जाता रहा है।
यूट्यूब चैनल का लिंक- https://www.youtube.com/channel/UC0D0-HlPcSlrAt3fJM3v10A
3. प्रिया म्हात्रे बनी आएशा शेख- जय श्री राम से अल्लाह हू अकबर का नारा
ट्वीटर आईडी: 1202242249293287424
नया यूजरनेम: @ayesha__shaikh
पुराना यूजरनेम: @priya__mhatre
ट्वीटर पर नाम बदलने के खेल में प्रिया म्हात्रे बदलकर आएशा शेख बन गई है। जब वह प्रिया म्हात्रे थी तब “जय श्री राम” नारा लगाती थी, लेकिन जब आएशा शेख बन गई तब “अल्लाह हू अकबर” का नारा लगाने लगी। इन सभी पोस्ट और नारों को वेब आर्काईव में देखा जा सकता है।
एक यूजर ने प्रिया म्हात्रे को टैग करते हुए नाम पूछा तो, रिप्लाई में नाम “प्रिया म्हात्रे” बताया गया।
वहीं एक अन्य पोस्ट में प्रिया ने लिखा- “लड़किया माल नही, मान होतीं हैं, लड़किया सामान नही, सम्मान होतीं हैं! #Jaishreeram”
वहीं एक अन्य पोस्ट में “अस्सलाम आलैकुम का जवाब वालैकुम अस्सलाम” दिया गया है।
4. क्रिकेटर मोहम्मद शमी बनें वॉयस ऑफ राजस्थानः
ट्विटर पर वॉयस ऑफ राजस्थान (@Rajasthan_Speak) नाम का यूजर है। इसके 12 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। यह यूजर पहले क्रिकेटर मोहम्मद शमी का पैरोडी अकाउंट (@MdShami888) हुआ करता था।
ट्वीटर आईडी: 1416565748286124033
वर्तमान यूजरनेम: @Rajasthan_Speak
पुराना यूजरनेम: @MdShami888
वॉयस ऑफ राजस्थान से राजस्थान की घटनाओं के बारे में ट्वीट किया जाता रहा है। फिलहाल इस अकाउंट से ट्वीट और रिट्वीट नहीं किए जा रहे हैं। 10 अप्रैल के बाद से इस अकाउंट से कोई ट्वीट नहीं किया गया है।
इस अकाउंट से आखिरी बार “तुम नफरत बांटों, हम प्यार बाटेंगे” को रिट्वीट किया गया है।
मोहम्मद शमी बनकर किए गए ट्वीट में शमी की सॉलिडेरिटी में ट्वीट किया गया है। “जीत गए तो हिंदुस्तान है ! हार गए तो मुसलमान है ! #IStandWithShami”
5. पत्रकार रविश कुमार बन गए नाजु खान
ट्वीटर आईडी: 1260274902025875457
वर्तमान यूजरनेम: @Nazu_kha
पुराना यूजरनेम: @Ravish455
ट्विटर पर नाजु खान नाम की यूजर है। वह इस्लामिक और मौजूदा राजनीतिक परस्थितियों पर टिप्पणी करती रहती है। जब इनके बारे में जानकारी इकट्ठा की गई तो तथ्य सामने आया कि आज जो आईडी नाजु खान की है, कुछ दिन पहले वह रविश कुमार हुआ करते थे। रविश कुमार नाम के यूजरनेम से देश और दुनिया के तमाम मुद्दों पर ट्विट किया जाता था।
रविश कुमार यूजरनेम के साथ एक बड़ा इंटरेस्टिंग ट्वीट किया गया है। एक ट्वीट में लिखा गया है- “राज खान बनकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले विकास गुप्ता को वाराणसी पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।” इस ट्वीट में इंटरेस्टिंग बात यह है कि जिस रवीश कुमार की आईडी से यह बात लिखी गई है, वह खुद फेक है और फिलहाल दूसरे नाम से आईडी चल रही है।
वहीं इस आईडी से सुदर्शन न्यूज के मालिक सुरेश चव्हाणके के खिलाफ पोस्ट कई पोस्ट भी किए गए हैं।
निष्कर्षः
इन तमाम आईडी के यूजरनेम का विश्लेषण करने के बाद यह सामने आया है कि तमाम यूजर्स ट्विटर पर फॉलोवर्स, लाइक्स और किसी प्रोपेगैंडा के तहत अपना यूजरनेम और धर्म बदलते रहते हैं। कई यूजर्स ऐसे हैं जो सिर्फ फॉलोवर्स पाने के लिए लड़की के नाम से आईडी बनाते हैं और लोगों से फॉलो करने पर 100 प्रतिशत फॉलोबैक करने के पोस्ट लगातार करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर यह अकाउंट होल्डर्स जब अच्छे फॉलोवर्स पा लेते हैं, तो उसे किसी व्यक्ति को बेच देते हैं या फिर अपने ओरिजिनल नाम और धर्म के साथ ट्विटर पर सक्रिय हो जाते हैं। इस खेल में बहुत से यूजर्स शामिल हैं, जिनमें कुछ का विश्लेषण हमारे द्वारा प्रदान किया गया है।