Home / Featured / फ़ैक्ट चेक: पीएम मोदी ने भूखे बच्चों को बचा खाना पहुंचाने के लिए जारी किया टोल फ़्री-1098?

फ़ैक्ट चेक: पीएम मोदी ने भूखे बच्चों को बचा खाना पहुंचाने के लिए जारी किया टोल फ़्री-1098?

सोशल मीडिया पर वायरवल हो रहे एक ग्राफिकल इमेज के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने एक टोल फ्री नंबर-1098 जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर पर उपयोग आप घर या फ़ंक्शन में बचे हुए खाने को भूखे बच्चों तक पहुंचाने के लिए कर सकते हैं।

अक़ीदत नामक फ़ेसबुक यूज़र ने कैप्शन “Let’s join hands-आइए हाथ मिलाएं।” के साथ एक ग्राफिकल इमेज पोस्ट किया है। इस ग्राफिकल इमेज में टेक्स्ट लिखा है- भारत के लिए खुशखबरी, जैसा कि पीएम मोदी ने घोषणा की है-अगर आपके घर पर कोई समारोह / पार्टी है और जब आप देख रहे हैं कि बहुत सारा खाना बर्बाद हो सकता है, तो कृपया 1098 (भारत में कहीं भी) पर कॉल करने में संकोच न करें – चाइल्ड हेल्पलाइन। वे आएंगे और खाना ले जायेंगे… कृपया इस संदेश को आम करें, यह मैसेज कई बच्चों का पेट भरने में मदद कर सकता है। “कृपया इस चैन को न तोड़ें” प्रार्थना करने वाले होठों की तुलना में मदद करने वाले हाथ बेहतर हैं ” कॉपी एंड पेस्ट / एक स्क्रीनशॉट लें और पोस्ट करें, ऐसा करने में मह़ज़ कुछ सेकंड लगते हैं…” (हिन्दी ट्रांसलेशन)

Facebook Post Screenshot

इसी तरह एक और यूज़र, गर्ग नरेन्दर ने इसी ग्राफिकल इमेज को फ़ेसबुक पर पोस्ट किया है।

फ़ैक्ट चेक: 

इंटरनेट पर इस हवाले से सर्च करने पर हमने पाया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की नोडल एजेंसी, चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन (CIF) की वेबसाइट पर यह आपातकालीन सेवा नंबर 1098 दिया गया है, ताकि बच्चों की देख-रेख और सहायता की जा सके मगर इसमें फ़ूड कलेक्शन का कहीं कोई ज़िक्र नहीं है।

वहीं हमें इस गाफिकल इमेज के संदर्भ में डेक्कन क्रोनिकल की वेबसाइट पर एक ख़बर भी मिली,जिसमें बताया गया है कि तेलंगाना में लोगों को यह कह कर गुमराह किया जा रहा है कि चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन बचा हुआ खाना इकट्ठा कर जरूरतमंद बच्चों में बांटेगा।

द न्यूज़ मिनट ने भी शीर्षक, “यह एक छलावा है: जरूरतमंद बच्चों को अतिरिक्त भोजन वितरित करने के लिए कोई ‘डायल 1098’ योजना नहीं है” के साथ खबर प्रकाशित की है।

साथ ही पीआईबी फ़ैक्ट चेक के अधिकारिक ट्वीट कर बताया गया है कि सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी मैसेज शेयर करके दावा किया जा रहा है कि आप फ़ंक्शन और पार्टी में भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए ‘????’ पर कॉल करें ताकि यह खाना ज़रूरतमंद बच्चों तक पहुंचाया जा सके।

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि यह टेक्सचर इमेज फ़ेक है। चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन ने इस तरह की किसी मुहिम की शुरूआत नहीं की है।

दावा: पीएम मोदी ने बचे हुए खाने को भूखे बच्चों तक पहुंचाने के लिए जारी किया टोल फ़्री नम्बर 1098

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स

फ़ैक्ट चेक: फ़ेक

 (आप #DFRAC को ट्विटरफ़ेसबुकऔर यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Tagged: