Home / Featured / इमरान ख़ान (Imran Khan) की रैली के नाम पर फ़िलीपींस की तस्वीर वायरल होने की पीछे का सच-पढ़ें, फ़ैक्ट चेक

इमरान ख़ान (Imran Khan) की रैली के नाम पर फ़िलीपींस की तस्वीर वायरल होने की पीछे का सच-पढ़ें, फ़ैक्ट चेक

Imran Khan

पाकिस्तान की संसद में हालिया अविश्वास प्रस्ताव में सरकार जाने के बावजूद इमरान ख़ान (Imran Khan) अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया साइट्स पर एक बार फिर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थन में एक ख़बर तेज़ी से वायरल हो रही है। इसके अलावा, तस्वीरों के साथ @Nitasha_Khan1 नामक एक यूज़र ने उर्दू में लिखकर ट्वीट किया, जिसका लगभग हिंदी में अनुवाद इस तरह किया जा सकता है,”सियालकोट का जन समुद्र। यह राष्ट्र हिंसा, ज़बरदस्ती और धमकी से नहीं डरने वाला। अगर इमरान खान (Imran Khan) ग़लत था तो वर्तमान सरकार, इसे अपनी कार्रवाई से साबित करे, अन्यथा यह राष्ट्र आपको ग़लत साबित करेगा। #SialkotJalsa “

Tweet Screenshot

इसी तरह एक अन्य यूज़र @kirannaz_KN  ने #SialkotJalsa के साथ @Nitasha_Khan1 को पूरा पूरा कॉपी करते हुए ट्वीट किया है।

Tweet Screenshot

इनके अलावा कई यूज़र्स ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

फ़ैक्ट चेक:

रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें फ़िलीपींस में पीपुल्स टेलीविज़न नेटवर्क के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट @PTVph द्वारा ट्वीट किये गये 22 मार्च 2022 का एक ट्वीट मिला। इसमें कैप्शन,देखें: जनरल ट्रायस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कैविटे अज रात (22 मार्च) में यूनीटीम अभियान रैली का ड्रोन शॉट।” के साथ दो तस्वीरें शेयर की गयी हैं। यह पोस्ट फेसबुक पर भी शेयर किया गया है।

पोस्ट के मुताबिक़ लोकेशन फ़िलीपींस में स्तिथ Gen Trias Sports Complex, Cavite है।

आगे विश्लेषण करते हुए हमें 22 मार्च की LAKAS-CMD का एक पोस्ट मिली। पोस्ट में उसी रैली की ड्रोन फुटेज का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो के फिलपिनो कैप्शन का हिन्दी में अनुवाद लगभग इस तरह से किया जा सकता है, यह वास्तव में आपके लिए अलग है CAVITEÑOs! हमारी यूनिटीम ग्रैंड रैली में शामिल होने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आप का फ़िर से शुक्रिया।”

निष्कर्ष:

वायरल हो रही तस्वीर दरअसल फिलीपींस की है, इसलिए यूज़र्स इसे झूठे दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

दावा: तस्वीर इमरान ख़ान (Imran Khan) की सियालकोट रैली में उमड़ा जनसैलाब

दावाकर्ता: @kirannaz_KN, @Nitasha_Khan1 और अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स

फैक्ट चेक: फ़ेक

 (आप #DFRAC को ट्विटरफ़ेसबुकऔर यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Tagged: