राहुल गांधी का एक फोटो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को शेयर करके राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहा है।
इस फोटो में दिख रहा है कि राहुल गांधी सड़क पर बैठकर एक शख्स से अपना कान साफ करवा रहे हैं। ट्विटर पर पंकज शर्मा (@PankajS80107110) नाम के एक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “अरे भाई कान काहे साफ कर रहा है, कीड़ा कही और है।”
अरे भाई कान काहे साफ कर रहा है, कीड़ा कही और है 😂 pic.twitter.com/CmiyInI1E7
— Pankaj Sharma (जय श्री राम ) 🚩🛕 (@PankajS80107110) May 13, 2022
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस फोटो को कैप्शन- “अरे भाई कान काहे साफ कर रहा है, कीड़ा कही और है” के साथ शेयर किया है। इस पोस्ट को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यूजर्स ने कैप्शन और फोटो को कॉपी-पेस्ट किया है।
अरे भाई कान काहे साफ कर रहा है, कीड़ा कही और है 😂 pic.twitter.com/xAQ124uWwE
— Rahul Anand ( Modi Ka Parivar) (@Rahul_saffron) May 11, 2022
अरे भाई कान काहे साफ कर रहा है,
कीड़ा कही और है 👇🙊🙈🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/Xd13WbmTSi— 🇮🇳हिंदू मनीराम विश्वकर्मा 🇮🇳 (@Maniram83296236) May 9, 2022
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर रिवर्स सर्च किया। हमें यह फोटो so.city की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली। लेकिन यह फोटो राहुल गांधी की नहीं बल्कि किसी विदेशी नागरिक की है। इस फोटो को शीर्षक- “देसी जुगाड़ के बारे में बात करें! शहर के चारों ओर बैठे इन ‘कान क्लीनर’ को देखें” दिया गया है।
https://so.city/delhi/article/talk-about-desi-jugaad-check-out-these-ear-cleaners-squatting-all-around-the-city
निष्कर्षः
फोटो की पड़ताल के बाद सामने आया कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा राहुल गांधी का फोटो फेक और फोटोशॉप्ड है। जिस फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे हैं, वो दरअसल किसी विदेशी नागरिक की फोटो है। विदेशी नागरिक के इस फोटो को फोटोशॉप करके राहुल गांधी की तस्वीर लगाकर वायरल की जा रही है।
दावा- सड़क पर बैठकर राहुल गांधी ने कान साफ करवाई
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक और फोटोशॉप्ड