भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों यूरोपिय देशों की यात्रा पर थे। उन्होंने जर्मनी, फ्रांस सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोदी को कुछ भारतीय पत्रकारों के साथ हिन्दी में बात करते हुए सुना जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
एक यूजर ने दावा किया कि पीएम मोदी नशे की हालत में भारतीय पत्रकारों से बात कर रहे हैं।
‘फार्मर जाट’ नाम के यूजर ने लिखा- “थोड़ी सी जो पी ली है। चोरी तो नहीं की है। औ जूली, औ शीला, औ रानो, जमालो। कोई हमको रोको कोई तो संभालो। कही हम गिर ना पड़े।”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें 3 मई 2022 को ‘आज तक’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला। यह वही वीडियो है, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद स्पष्ट होता है कि पीएम मोदी पत्रकारों से नॉर्मल बातचीत कर रहे हैं। उनके शब्दों में कोई लड़खड़ाहट नहीं है, जैसा की वायरल वीडियो में दिखाया गया है।
इस वीडियो को देखने के बाद एक तथ्य और सामने आता है कि वायरल हो रहे वीडियो को एडिट करके उसे स्लो कर दिया गया है, जिससे वीडियो में पीएम मोदी की आवाज को लड़खड़ाता हुआ दिखाया जा सके।
निष्कर्षः
इस फैक्ट से साबित होता है कि पीएम मोदी के वीडियो को एडिट करके स्लो किया गया है, जिससे उनके खिलाफ प्रोपेगैंडा चलाया जा सके। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा झूठा और भ्रामक है।
दावा– पीएम मोदी ने नशे की हालत में पत्रकारों से बात की
दावाकर्ता– सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक– भ्रामक और झूठा