Home / Featured / फैक्ट चेकः राजस्थान सरकार मंदिरों की जमीन पर मुस्लिमों के लिए बनवा रही छात्रावास?

फैक्ट चेकः राजस्थान सरकार मंदिरों की जमीन पर मुस्लिमों के लिए बनवा रही छात्रावास?

सोशल मीडिया पर राजस्थान को लेकर फेक और भ्रामक न्यूज की बाढ़ आ गई है। कई गलत दावों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इन वायरल पोस्टों में राजस्थान सरकार की नीतियों को मुस्लिमपरस्त बताते हुए उसकी आलोचना की जा रही है।

फेसबुक और ट्विटर पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है कि राजस्थान सरकार राज्य के सभी 33 जिलों में 33 मुस्लिम छात्रावास बनवा रही है। इसके अलावा ये भी दावा किया जा रहा है कि ये सभी छात्रावास मंदिरों की गोचर भूमि पर बनवाई जा रही है।

ट्विटर पर सनातनी हिन्दू नाम के यूजर ने लिखा- “राजस्थान में 33 जिले हैं। 33 जिलों में 33 सरकारी मुस्लिम छात्रावास बन रहे हैं। ये सभी छात्रावास तीन तीन मंजिले फुल AC छात्रावास बन रहे हैं। रुको जरा इतना ही नही। क्लाइमेक्स अभी बाकी है। ये सभी छात्रावास हिन्दुओ की बस्ती के बीच में बनवाये जा रहे हैं। जब ये तीन तीन मंजिला मुस्लिम छात्रावास चालू हो जायेंगे तब सबसे पहला काम होगा आसपास के मंदिरों की पूजा पाठ मन्दिर की घण्टियाँ बन्द कराने के आदेश होंगे, क्योंकि मन्दिर की घण्टियों पूजा पाठ से अल्पसंख्यको की भावनाएं आहत हो सकती है।” उन्होंने इसके लिए एक थ्रेड लिखा है।

https://twitter.com/Modified_Hindu8/status/1519720614604328960?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1519720614604328960%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.vishvasnews.com%2Fpolitics%2Ffact-check-rajasthan-government-is-not-building-hostels-for-muslim-students-fake-claim-viral-on-social-media%2F

33 districts in Rajasthan

फैक्ट चेकः

वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए हमनें राजस्थान सरकार की वेबसाइट को खंगाला लेकिन हमें वहां ऐसा कोई सरकारी आदेश नहीं मिला, जहां 33 मुस्लिम छात्रावासों को बनवाने का आदेश जारी किया गया है। इसके बाद हमने राजस्थान सरकार की आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की पड़ताल की। राजस्थान की सूचना और जनसंपर्क विभाग के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस वायरल खबर का फैक्ट चेक पोस्ट किया गया था। उन्होंने इस वायरल खबर को झूठा औऱ भ्रामक करार दिया है।

DIPR राजस्थान फैक्ट चेक ने पोस्ट किया- सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेश- “राजस्थान के 33 जिलों में 33 सरकारी मुस्लिम छात्रावास बन रहे हैं………उक्त मैसेज विशुद्ध रूप से भ्रामक एवं असत्य है। #FactCheck, @ashokgehlot51, @AshokChandnaINC, @RajCMO”

निष्कर्षः

इस फैक्ट चेक के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा झूठा और भ्रामक है।

दावाराजस्थान सरकार मुस्लिम छात्रों के लिए नहीं बनवा रही छात्रावास?

दावाकर्तासोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेकभ्रामक और झूठा