फैक्ट चेक: क्या आशुतोष राणा ने हिन्दूओं को गलत और मुस्लिमों को बताया शांतिप्रिय?

Fact Check hi Fake Featured Misleading

बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा अपनी साफगोई और स्पष्ट विचारों के लिए जाने जाते हैं। कई मौकों पर वह अमन और भाईचारे की पुरजोर वकालत करते हुए भी नजर आ चुके हैं। देश में युवकों द्वारा मस्जिदों पर भगवा झंडा फहराए जाने की घटनाओं पर काफी विवाद हो रह है। देश और दुनिया के लोग इस मामले पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।

वहीं इस विवाद को लेकर आशुतोष राणा का भी एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक ग्राफिकल पोस्टर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आशुतोष राणा ने इन घटनाओं को लेकर मुस्लिमों के सब्र और उनके अमन-पसंदी की तारीफ की है। इस वायरल ग्राफिकल पोस्टर में आशुतोष राणा की तस्वीर लगी है और नीचे एनडीटीवी को सोर्स के तौर पर बताया गया है।

वायरल हो रहे बयान के मुताबिक आशुतोष राणा ने कहा- “सैकड़ों मस्जिदों और ईदगाहों पर भगवा झंडा लगाने की कोशिश पिछले 10 दिनों में की गई है। आप एक ऐसा वाकया बताएं जिसमें किसी मंदिर पर हरा झंडा लगाने की कोशिश की गई हो। ये है मुल्क के मुसलमानों की अमन-पसंदी।”

 

फैक्ट चेकः

वायरल हो रहे ग्राफिकल पोस्टर में एनडीटीवी को सोर्स के तौर पर दिया गया है, इसलिए इसकी सत्यता की जांच के लिए सबसे पहले हमनें एनडीटीवी की वेबसाइट पर इस खबर के संदर्भ में पड़ताल की। चूंकि मस्जिदों पर भगवा झंडा फहराने की घटनाएं अभी हाल फिलहाल में हुई हैं, इसलिए हमनें एनडीटीवी की वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसके संदर्भ में सर्च किया। लेकिन हमें एनडीटीवी पर आशुतोष राणा का ऐसा कोई इंटरव्यू या बाइट या फिर न्यूज नहीं मिला।

 

इसके बाद सोशल मीडिया पर आशुतोष राणा के अकाउंट्स को सर्च करने पर हमने पाया कि उनके एक जवाब का स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह स्पष्ट कर रहे हैं कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। अपने जवाब वह लिखते हैं- “यह मेरा स्टेटमेंट नहीं है। मुझे जो कहना होता है उसे मैं आधिकारिक तौर पर कहता हूं, अपने वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट्स से। कृपया मेरी तस्वीर लगाकर अपने एजेंडे को ना चलाएं। यह सोशल मीडिया के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है। आशा है मेरी बात को आप गंभीरता से लेंगे।”

निष्कर्षः

इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि आशुतोष राणा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उनकी फोटो लगाकर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा गलत बयान प्रसारित किया जा रहा है। इसलिए यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है।

 

दावा- आशुतोष राणा ने हिन्दूओं को गलत और मुस्लिमों को बताया शांतिप्रिय

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक- गलत और भ्रामक