करौली हिंसा के बाद राजस्थान को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी, भ्रामक और नफरत वाले पोस्टों की बाढ़ सी आ गई है। कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को कोसा जा रहा है। एक ऐसा ही वीडियो राजस्थान चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स एक छोटा सा वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, जहां लोगों का एक समूह कांग्रेस के पक्ष में वोट नहीं डालने की शपथ ले रहा है। टोनी गौरव त्यागी नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर दावा किया कि राजस्थान के लोग राज्य में कांग्रेस के शासन का बहिष्कार कर रहे हैं।
वीडियो अप्रैल 2022 से वायरल हो रहा है। यह भी दावा किया गया कि राजस्थान के हिंदू कांग्रेस के बहिष्कार की शपथ ले रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस वीडियो का फैक्ट चेक करने के बाद हमने पाया कि यह वीडियो एक साल पुराना है। राजस्थान बेरोजगार छात्रसंघ ने 17 नवंबर 2021 को यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि उपेन यादव ने रामलीला मैदान में एकत्रित जनता को राज्य में बेरोजगारी के बारे में एक संदेश दिया।
‘नेशनल दुनिया’ के नाम से जाने जाने वाले राजस्थानी समाचार पोर्टल ने जिला परिषद पंचायत समिति के चुनाव और विधानसभा उपचुनावों में बेरोजगारों द्वारा कांग्रेस का बहिष्कार करने की शपथ लेने की खबर को भी कवर किया।
इसलिए यह खबर गलत तरीके से फैलाई जा रही है, क्योंकि यह वीडियो एक साल पुरानी है।
निष्कर्ष: दावा भ्रामक है
दावा- राजस्थान में बेरोजगारों ने कांग्रेस के बहिष्कार की शपथ ली
दावाकर्ता- सोशल मीडिया
फैक्ट चेक- भ्रामक