करौली दंगों के बाद अलग-अलग शहरों में हिंसा के कई मामले देखने को मिले। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर घृणित और अपमानजनक पोस्टों की बाढ़ आ गई है। इस बीच करौली हिंसा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। आगे वीडियो को शेयर करते हुए @Metpco ने कैप्शन लिखा, “ राजस्थान:- करौली जला कर आराम से घूम रह आतंकी…. हिंदुओ से बोल रहे ‘4 गाड़िया जलाई हैं हमने हमारे इलाके में, इतने में ही इतना तहलका मचा दिया है हमारे लोग ने। इतना डर काफी हैं हिंदुओ तुम्हारे लोगों के लिए। “
राजस्थान:-
करौली जला कर आराम से घूम रह आतंकी….
हिंदुओ से बोल रहे '4 गाड़िया जलाई हैं हमने हमारे इलाके में, इतने में ही इतना तहलका मचा दिया है हमारे लोग ने। इतना डर काफी हैं हिंदुओ तुम्हारे लोगों के लिए …😡😡 pic.twitter.com/So61AroA4x— सूर्या (@VarahaAvatar) April 6, 2022
इसी तरह कई यूजर्स ने इस वीडियो को अपने हैंडल पर शेयर किया है।
फैक्ट चेक
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Gangs Of Greno नाम के अकाउंट पर यही पोस्ट मिला। लेकिन, यह पोस्ट 1 मई, 2020 को पोस्ट की गई थी।
इंदौर यूथ के अकाउंट से भी यह विडियो मिला। और, इसे 10 मई, 2022 को पोस्ट किया गया था।
इसलिए, वीडियो पुराना है और हाल ही में करौली हिंसा से संबंधित नहीं है।
यह भी पढ़े:करौली दंगों से जुड़े गलत दावे के साथ मस्जिद की पुरानी तस्वीर वायरल
निष्कर्ष
वायरल वीडियो वीडियो को यूजर्स फर्जी और भ्रामक टिप्पणियों के साथ शेयर कर रहे हैं।
Claim Review: करौली हिंसा के तहत हिंदुओं को धमकी देने वाले एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ।
द्वारा दावा किया गया: @Metpco और अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ता फैक्ट चेक: भ्रामक और फर्जी |