सोशल मीडिया साइट्स पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जहां कुछ छात्र एक शिक्षण संस्थान की दीवार पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर इस दावे के साथ वायरल हुई कि छात्र ऐसा गुजरात की शिक्षा व्यवस्था का विरोध करने के लिए कर रहे हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ आम लोगों ने भी उस तस्वीर को पोस्ट की।
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, भाजपा के लोग भी गुजरात की चरमराती शिक्षा पर प्रश्न उठा रहे। पार्टी लाइन से ऊपर उठकर गुजरात में अच्छी शिक्षा के लिए आवाज़ उठने लगी है। 27 साल में भाजपा अच्छी शिक्षा नहीं दे पायी। गुजरात के लोगों और सभी पार्टियों को साथ लेकर “आप” सरकार गुजरात में भी दिल्ली की तरह अच्छी शिक्षा देगी
भाजपा के लोग भी गुजरात की चरमराती शिक्षा पर प्रश्न उठा रहे। पार्टी लाइन से ऊपर उठकर गुजरात में अच्छी शिक्षा के लिए आवाज़ उठने लगी है। 27 साल में भाजपा अच्छी शिक्षा नहीं दे पायी। गुजरात के लोगों और सभी पार्टियों को साथ लेकर “आप” सरकार गुजरात में भी दिल्ली की तरह अच्छी शिक्षा देगी https://t.co/v9G4OhKcbh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 10, 2022
इससे जुड़े और भी लिंक हैं।
न केवल ट्विटर बल्कि Facebook भी इस तरह के पोस्ट से भरा पड़ा है।
फैक्ट चेक:
हमने DFRAC के लिए इमेज की रिवर्स सर्च की और पाया कि इमेज बहुत पुरानी है। ये तस्वीर साल 2015 की है।
इस तस्वीर का इस्तेमाल The Indian Express द्वारा समाचार में किया गया था, जिसका शीर्षक था, “बिहार सामूहिक धोखाधड़ी: ‘पिछले साल भी हुआ, किसी ने ध्यान नहीं दिया।
इसी खबर को The Times of India ने शीर्षक के साथ कवर किया था – “बिहार, यूपी में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी: एक बारहमासी समस्या
निष्कर्ष:
वायरल हो रही तस्वीर काफी पुरानी है और साल 2015 की है.
Claim Review : गुजरात की शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
दावाकर्ता: @ArvindKejriwal और अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ता।
फैक्ट चेक : भ्रामक