रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। विश्व समुदाय लगातार दोनों देशों से शांति की अपील कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी रूस-यूक्रेन वॉर को लेकर लोगों की राय है कि शांति बहाल होनी चाहिए। वहीं इस संदर्भ में कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। यूक्रेन के एक न्यूज चैनल के शो का वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में दो एंकर वॉर की खबर पढ़ रहे हैं। इसी बीच वहां एक महिला एक पोस्टर लेकर आती है। महिला यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की पर टिप्पणी करती है कि उन्हें शांति समझौता स्वीकार कर लेना चाहिए। महिला यही नहीं रुकी उसने जेलेंस्की से ड्रग्स लेना बंद करने और टीवी कॉमेडी की दुनिया में वापस जाने का निवेदन करती है।
इस वीडियो को कई ट्वीटर यूजर्स ने अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया है। एक ट्विटर यूजर लिखा, “यूक्रेन में एक समाचार कार्यक्रम के दौरान एक महिला शांति समर्थक संदेश के साथ सेट पर चली गई। यह ज़ेलेंस्की को शांति समझौते को स्वीकार करने, ड्रग्स लेने से रोकने और टीवी सेट पर वापस जाने के लिए कहती है।”
☮🕊 During a news program in Ukraine, a woman walked on set with a pro-peace message. It asks Zelensky to accept the peace agreement, to stop taking drugs, and to go back on a TV set. 🕊☮ pic.twitter.com/ECHdtX9ISs
— Ignorance, the root and stem of all evil (@ivan_8848) March 18, 2022
एक अन्य ट्विटर यूजर्स लिखा, “यूक्रेनी टीवी पर 17 मार्च” ज़ेलेंस्की ने आत्मसमर्पण किया, ड्रग्स लेना बंद कर दिया और (नाटकीय) मंच पर वापस आ गए। पश्चिमी मीडिया पर इस विरोध प्रदर्शन की कोई रिपोर्ट नहीं है।”
https://twitter.com/cvneuves/status/1505453000273260544?s=20&t=9oqa8veyAWhXzl6QH04xrg
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की जांच के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स के साथ सर्च किया। एक फ़ेसबुक पेज ने वीडियो के उसी स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए इसे भ्रामक होने का दावा किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- “रूसी कब्जाधारियों की तरफ से सबसे फेक!”
इस पोस्ट में इस बात का भी खंडन किया गया है कि टेलीग्राम चैनलों पर “कैपिट्यूलेशन” यानी हार मानने पर ज़ेलेंस्की को कथित कॉल के बारे में फेक न्यूज शेयर किया गया है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि जीत यूक्रेन की होगी।
साथ ही एक तथ्य और स्पष्ट हो रहा है कि ओरिजिनल वीडियो में हरे रंग की स्क्रीन वाला पैरोडी है और स्क्रीनशॉट में लाइट बंद है।
निष्कर्ष:
इसलिए इस फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, जो किसी प्रोपेगैंडा का हिस्सा प्रतीत हो रहा है।
दावा– जेलेंस्की द्वारा हार स्वीकार करना और ड्रग्स लेना बंद करना
दावाकर्ता– सोशल मीडिया
फैक्ट चेकः भ्रामक