इंटरनेट पर नशे में धुत एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर संदीप गोस्वामी ने कैप्शन दिया ”जीत की खुशी में फूल टाईट हो कर निकले हैं, पंजाब के अगले मुख्यमंत्री.”
इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के साथ शेयर किया है।
फैक्ट चेक:
हमारे फ़ैक्ट चेक में हमें @TajinderBagga के प्रोफाइल पर वही वीडियो मिला। लेकिन वीडियो को 4 मार्च 2017 को शेयर किया गया था। वीडियो को कैप्शन दिया गया कि, ‘मैं नहीं पीता, मैंने नहीं पी। मुझे पीला दी गई है, हाँजी, मुझे पीला दी गई है।”
Maine Pi nahi hai, Maine Pi nahi hai. Mujhe pila di gai hai, hanji mujhe pila di gai hai pic.twitter.com/qwcQNjYpT7
— Tajinder Bagga (Modi Ka Parivar) (@TajinderBagga) March 4, 2017
पोस्ट को देखकर स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो 2017 का है। भगवंत मान पंजाब के नवनिर्वाचित सीएम हैं। पूर्व में भी DFRAC ने मान से जुड़े कई फर्जी या भ्रामक दावों को कवर किया है।
यह भी पढ़े: क्या मोदी सरकार में बेरोजगारी के चरम पर पहुंच गई है?
निष्कर्ष
इसलिए यूजर्स पुराने वीडियो को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बारे में भ्रामक दावों के साथ शेयर कर रहे हैं।
Claim Review: पंजाब के सीएम भगवंत मान का शराब के नशे में वीडियो वायरल
Claimed By: संदीप गोस्वामी और अन्य सोशल मीडिया यूजर
FactCheck: भ्रामक