हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ ने इस बार ऑस्कर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। फिल्म “किंग रिचर्ड्स” में बेहतरीन अभिनय के लिए उनको यह पुरस्कार दिया गया है। वहीं ऑस्कर पुरस्कार के दौरान विल स्मिथ को लेकर काफी विवाद भी हो गया।
दरअसल स्मिथ ने मशहूर कॉमेडियन क्रिस रॉक को अपनी पत्नी के गंजेपन का मजाक उड़ाने पर थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं विवाद बढ़ने के बाद विल स्मिथ ने क्रिस रॉक से माफी मांग ली थी।
वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई तरह की भ्रामक वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। एक फोटो ऐसा वायरल हो रहा है, जिसमें हॉलीवुड के कुछ अभिनेता हैरानी भरा रिएक्शन दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करने वाले दावा कर रहे हैं कि अभिनेताओं का ये रिएक्शन विल स्मिथ द्वारा क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद का है।
The reactions after Will Smith assaults Chris Rock on televisions around the work. The Rock is in concerned disbelief (Ok he’s not the best actor but he’s a great person)! Things must have been reeeaaal awkward in the audience when Will walked up to get his Oscar. #oscars pic.twitter.com/73UoE4CcTs
— Problematic Bleeder (@Saucy_Sadie) March 28, 2022
वहीं ड्वेन जॉनसन और एमा स्टोन सहित कई अन्य अभिनेताओं द्वारा भी कोलाज पोस्ट किया गया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अभिनेताओं ने वैसी ही हैरानी भरी प्रतिक्रिया दी थी।
Audience reaction when Will Smith punched Chris Rock on Stage at the #Oscars pic.twitter.com/YTJKrdwM2U
— Jack (@WestingtonJack) March 28, 2022
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे कोलाज और फोटो का हमारी टीम द्वारा जांच किया गया। इन तस्वीरों की क्रॉस-चेकिंग के बाद, हमें पता चला कि यह तस्वीरें ऑस्कर 2017 की थी, जब एंकर ने यह कहकर गलती की थी कि फिल्म ‘ला ला लैंड’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता था। जबकि पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘मूनलाइट’ थी। ‘ला ला लैंड’ के घोषणा की इस ब्लंडर के बाद अभिनेताओं और अन्य लोगों ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी, जिसे कैप्चर किया गया और इंटरनेट पर वायरल कर दिया था।
वायरल कॉलेज को ऑस्कर 2017 में फिल्म के नाम की गलती के बाद खींची गई तस्वीरों से बनाया गया है।
This is fucking amazing. (via @rilaws) pic.twitter.com/kGGqfi9b1Y
— Ali Arikan (@aliarikan) February 27, 2017
अमेरिका की मशहूर अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने भी इस खबर को कवर किया था और ऑस्कर विजेता फिल्म ‘मूनलाइट’ के साथ हुई गलती के बारे में ट्वीट किया था।
Faces in the crowd as “Moonlight” was named best picture. In a bewildering end to the show, “La La Land” was first announced as the winner. pic.twitter.com/7bgEd3Vecj
— The New York Times (@nytimes) February 27, 2017
इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि अभिनेताओं के रिएक्शन का वायरल हो रहा कोलाज 2022 का नहीं बल्कि 2017 का है।
दावा- स्मिथ द्वारा क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने बाद हैरान हो गए हॉलीवुड अभिनेता
दावाकर्ता: Problematic Bleeder
फैक्ट चेकः भ्रामक