
पंजाब चुनाव 2022 में AAP की जीत और भगवंत मान के पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद, सोशल मीडिया उनके बारे में कई दावों से भरा हुआ है। पंजाब लोक कांग्रेस ने दावा किया कि सीएम भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय से महाराजा रणजीत सिंह की फोटो हटा दी है।
Removing Sher-e-Punjab Maharaja Ranjit Singh's picture from Chief Minister's office is unacceptable. Maharaja Ranjit Singh is a great symbol of Punjabis' pride, valour and courage. Nobody can take his place.
— Office of Capt Amarinder Singh (@OfficeofCapt) March 17, 2022
Appeal @BhagwantMann to restore it.
कई अन्य यूजर्स ने यह भी दावा किया है कि पंजाब के सीएम ने तस्वीर को भगत सिंह और भीमराव के साथ बदल दिया है रामजी अम्बेडकर । @DrSubhash78 ने अपने पोस्ट में लिखा, “प्रिय @BhagwantMann जी, CMO में शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब का चित्र लगाना बहुत प्रशंसनीय है परंतु शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह का चित्र हटा कर ना सिर्फ़ आपने इस महान शख़्सियत का बल्कि पूरे पंजाब का अपमान किया है । तुरंत माफ़ी माँगिए और पूरे सम्मान के साथ चित्र वापिस लगाइये।
प्रिय @BhagwantMann जी, CMO में शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब का चित्र लगाना बहुत प्रशंसनीय है परंतु शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह का चित्र हटा कर ना सिर्फ़ आपने इस महान शख़्सियत का बल्कि पूरे पंजाब का अपमान किया है । तुरंत माफ़ी माँगिए और पूरे सम्मान के साथ चित्र वापिस लगाइये । pic.twitter.com/Bfk6WddCb2
— Subhash Sharma (@DrSubhash78) March 17, 2022
Kejriwal govt's disrespectful attack on Sikh identity. Punjab govt removes photo of Maharaja Ranjit Singh from Punjab Chief Minister's Office.
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) March 17, 2022
Do note, whether it was Akali dal or Congress, no one in the past dared to remove the portrait of Maharaja Ranjit Singh from the CMO. pic.twitter.com/f3NWJzGdTs
फैक्ट चेक:
दावे की जांच करने और गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने के बाद, हमें एएनआई का एक ट्वीट मिला जिसमें भगवंत सिंह की कैबिनेट बैठक की तस्वीर पोस्ट की गई थी । भगवंत मान की सीट के पीछे ऑफिस में रंजीत सिंह की तस्वीर हम देख सकते हैं ।
एक और दावा, जहां विपक्ष दावा कर रहा है कि कार्यालय में सीएम की सीट के पीछे हमेशा तस्वीर टंगी रही है, गलत है। 2021 में एएनआई की रिपोर्ट में जब पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में कैबिनेट की बैठक की, तो महाराजा रंजीत की तस्वीर पीछे नहीं लगाई गई थी।
निष्कर्ष: दावा भ्रामक है।
Claim Review: भगवंत मान ने सीएम ऑफिस से हटाई महाराजा रणजीत सिंह की तस्वीर
Fact check: भ्रामक