बंगाल हर दिन एक नए दंगे से जल रहा है। इंटरनेट पर लोग अलग-अलग सोशल मीडिया साइट्स पर अपने विचार पोस्ट कर रहे हैं।
हाल ही में एक घटना का वीडियो पूरे इंटरनेट पर शेयर किया गया है जिसमें लोग सड़क पर चलती कारों के शीशे तोड़ते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह घटना बंगाल की है। एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर किया।
वीडियो कलकत्ता का बताया जा रहा है कि बंगाल के हालात बिल्कुल पाकिस्तान जैसे हैं। और जो लोग वाहनों के शीशे तोड़ रहे हैं वे विधर्मी हैं। 70 साल में 8 राज्यों में अल्पसंख्यक हो गए हिंदू, किसी को पता भी नहीं चला, अब कुछ और सोचना पड़ेगा? कैप्शन पढ़ता है।
https://twitter.com/Bhaarti_Komal/status/1507018525566992384?s=20&t=tlocthMfRKyjjtQt7g-K8w
एक Facebook user ने भी यही वीडियो अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया।
यह वीडियो कलकत्ता का है। बंगाल के हालात बिल्कुल पाकिस्तान जैसे ही हैं। और जो गाड़ी का शीशा तोड़ रहे हैं, वे हठधर्मी हैं, क्योंकि उन्हें सड़क पर बैठकर अपना व्रत तोड़ना है. कैप्शन पढ़ता है।
फैक्ट चेक:
जब हमने इस वीडियो को अलग-अलग कीवर्ड से रिवर्स सर्च किया तो हमने पाया कि यह वीडियो भारत का नहीं है। इसके बजाय यह स्विट्जरलैंड से है। वीडियो एक फुटबॉल मैच के बाद लिया गया है जिसके कारण हिंसक झड़प हुई थी। वीडियो साल 2018 का है।
निष्कर्ष:
वीडियो भारत का नहीं है और साल 2018 का भी है।
Claim Review: लोग सड़क पर चलती कारों के शीशे तोड़ते नजर आ रहे हैं।
Claimed by: सोशल मीडिया उपयोगकर्ता।
फैक्ट चेक: भ्रामक।