Home / Featured / फैक्ट चेक: शाहरुख खान ने नहीं कहा कि पठान फिल्म फ्लॉप होने पर उन्हे बेचना पड़ेगा अपना घर

फैक्ट चेक: शाहरुख खान ने नहीं कहा कि पठान फिल्म फ्लॉप होने पर उन्हे बेचना पड़ेगा अपना घर

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म पठान की रिलीज का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दरअसल शाहरुख की लंबे समय से बड़े पर्दे पर कोई फिल्म नहीं आई है। वह आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बड़ी वायरल हो रही है। जिसमे कहा गया कि यदि शाहरुख खान की पठान फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो उन्हे अपना घर बेचना पड़ेगा।

 

इस तरह का मिलता-जुलता दावा फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने भी किया है।

यह भी पढे: भाई-बहन के रूप में तीन आईपीएस अधिकारियों की तस्वीर हुयी वायरल

फैक्ट चेक:

https://twitter.com/iamsrk/status/1498901170399879170

वायरल दावे की पड़ताल करने के लिए हमने शाहरुख खान के आधिकारिक ट्विटर टाईमलाइन को चेक किया तो हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। हालांकि हमें 02 मार्च 2022 का फिल्म के प्रचार से जुड़ा के वीडियो मिला। जिसमे शाहरुख खान ने पठान फिल्म की रिलीज की तारीख 25 जनवरी 2023 घोषित की। लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों और दर्शकों से ऐसी कोई अपील नहीं की कि अगर उनकी फिल्म पठान फ्लॉप हुई तो उन्हें अपना घर बेचना होगा।

उल्लेखनीय है कि यदि शाहरुख खान की और से ऐसा कोई बयान दिया गया होता तो इस खबर को किसी भी न्यूज़ चैनल या समाचार पत्र ने प्रकाशित किया होता। लेकिन इस बारे में कोई न्यूज़ रिपोर्ट या आर्टिकल नहीं मिला।

अत: वायरल दावा फेक है।

Claim Review : ‘पठान’ फिल्म फ्लॉप हो जाने पर शाहरुख खान को बेचना पड़ेगा अपना घर

Claimed By:  सोशल मीडिया यूजर

Fact Check : फेक

 

Tagged: