सोशल मीडिया पर एक घायल लड़की की तस्वीर बड़े पैमाने पर वायरल हो रही है। तस्वीर को लेकर कहा जा रहा है कि ये हाल ही में रूस के यूक्रेन पर हुए हमले की है। घायल लड़की यूक्रेन की बताई जा रही है।
तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि “रूस/यूक्रेन युद्ध की सबसे दिल दहला देने वाली तस्वीरों में से एक। मानवता की खातिर पुतिन को इसे खत्म करना चाहिए।”
फैक्ट चेक:
तस्वीर को रिवर्स इमेज करने पर पाया कि यह तस्वीर सीरियाई युद्ध की है। जिसे 6 जनवरी, 2018 को बीबीसी ने अपने एक लेख में प्रकाशित किया है।
इसके अलावा यह तस्वीर हमे यूरोपियन प्रेसफोटो एजेंसी की वेबसाइट पर अन्य जानकारी के साथ मिली। जिसमे बताया गया कि ” सीरिया के पूर्वी अल-घौटा के मेसराबा में 03 जनवरी 2018 को हुए एक बम विस्फोट के बाद युवा लड़की का अस्पताल में इलाज किया गया। सीरियाई सरकार के प्रति वफादार बलों द्वारा एरबीन और मेसराबा शहरों पर हवाई हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए।
निष्कर्ष: तस्वीर में दिखाई गई लड़की यूक्रेन में नहीं बल्कि 2018 में सीरिया युद्ध के दौरान घायल हुई। अत: वायरल तस्वीर भ्रामक है।
दावा समीक्षा: वायरल हो रही घायल लड़की की तस्वीर 2018 के सीरियाई युद्ध की है न कि यूक्रेन की
द्वारा दावा: Yup, I'm that girl
फैक्ट चेक: भ्रामक