यूक्रेन

फेक्ट चेक: यूक्रेन में बर्फ में घुटनों पर प्रार्थना करते लोगों की पुरानी तस्वीर वायरल

Fact Check hi Fake Featured Misleading

रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीमा विवाद एक गंभीर रूप धारण कर चुका है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में एक “विशेष सैन्य अभियान” को मंजूरी दे दी है। जिससे दोनों देशों के बीच जंग के हालात बन गए है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बड़े पैमाने पर वायरल हो रही है। जिसमे कुछ लोगों को घुटनों पर बर्फ में प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है। यह तस्वीर यूक्रेन की बताई जा रही है।

https://twitter.com/BeeSpeech/status/1495233555462594566

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1943743435826949

https://www.facebook.com/groups/425055381680083/permalink/1101073357411612/

1

 

2

 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर ने कहा कि युद्ध के खतरे के इस चरण में यूक्रेनी ईसाई अपने देश के लिए बाहर, बर्फ में प्रार्थना करते हैं। कल यूक्रेन में स्थानीय चर्च अधिकारियों द्वारा आयोजित उपवास और प्रार्थना का दिन होगा।  आइए यूक्रेन में हमारे ईसाई परिवार के लिए प्रार्थना करें, इन विशेष रूप से महत्वपूर्ण समय में; ईश्वर अपने बच्चों, अधिकारियों और पूरी आबादी को ज्ञान, विवेक, शक्ति, साहस, सुरक्षा प्रदान करें!

फैक्ट चेक

तस्वीर को रिवर्स इमेज करने पर हमने पाया कि इस तस्वीर को इंटरनेशनल मिशन बोर्ड (आईएमबी) एक बैपटिस्ट मिशनरी सोसायटी (www.imb.org/about/) ने अपनी वेबसाइट पर 25 सितंबर, 2019 को “स्टैंडिंग ऑन अवर नीज़” शीर्षक वाले लेख में पोस्ट किया था।

लेख के अनुसार, तस्वीर खार्किव के सिटी स्क्वायर में एक प्रार्थना समूह की है जो 2014 में अलगाववादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के बाद ली गई थी।

अत: वायरल तस्वीर भ्रामक है।

 

Claim Review: यूक्रेन में बर्फ में घुटनों पर प्रार्थना करते लोगों की पुरानी तस्वीर वायरल

Claimed By: सोशल मीडिया यूजर

Fact check: भ्रामक