हाल ही में दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगत सिंह जी ने एक नारा दिया था- इंक़लाब ज़िंदाबाद आज मैं एक नारा दे रहा हूँ- इंकलाब ज़िंदाबाद, शिक्षा क्रांति ज़िंदाबाद!
भगत सिंह जी ने एक नारा दिया था- इंक़लाब ज़िंदाबाद
आज मैं एक नारा दे रहा हूँ-
इंकलाब ज़िंदाबाद, शिक्षा क्रांति ज़िंदाबाद! 🇮🇳📚 pic.twitter.com/r8W8Vvuvbl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 19, 2022
फैक्ट चेक
वायरल दावे की पड़ताल करने पर हमने पाया कि इंक़लाब ज़िंदाबाद का नारा भगत सिंह ने नहीं बल्कि मौलाना हसरत मोहानी मसऊदी ने दिया था। मोहानी साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी, शायर, पत्रकार, इस्लामी विद्वान, समाजसेवक और आज़ादी के सिपाही थे। उन्होने ही 1921 में भारत के पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव रखा था।
अत: मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा गलत है।
Claim Review: ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा भगत सिंह ने दिया था
Claimed by: सीएम अरविंद केजरीवाल
Fact Check: भ्रामक