
तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता सुमन उद्योगों को हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म गब्बर में देखा गया था। उन्होंने फिल्म गब्बर में एक विलन की भूमिका निभाई थी। इस भूमिका को लेकर उन्हे सराहना भी मिली।
सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ा एक दावा बड़ा वायरल हो रहा है। यूजर्स कह रहे हैं कि उन्होंने भारतीय सेना को 117 एकड़ जमीन दान में दी है।
https://twitter.com/classdarlingfan/status/1488026780900364289?s=20&t=qUybCq__lb6RxoRQsKQ0TA
Actor #Suman garu donates 117 acres land to Indian army 🪖
Huge respect to you sir 🙏
— Movies4u Official (@Movies4u_Officl) January 31, 2022
ये ट्वीट बड़ी तेजी के साथ फ़ेल रहा है। इस ट्वीट ने दर्शकों पर एक खासा प्रभाव डाला है। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
Actor #Suman garu donates 117 acres land to Indian army 🪖
Huge respect to you sir 🙏#ARMY #actor #humanity #Hero #Tollywood #Kollywood #Sandalwood pic.twitter.com/HOVKIY2LEp
— sandy (@santoshnaidu075) January 31, 2022
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की पड़ताल करने पर हमें न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में अभिनेता सुमन ने इस खबर को झूठा बताया है। उन्होने कहा कि 117 एकड़ जमीन का ये मामला अभी अदालत में लंबित है। अदालत का फैसला आने के बाद वह इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर देंगे।
उन्होंने जमीन के आयुर्वेद रिसॉर्ट, ओपन स्टूडियो खोलने और सेना के कल्याण के लिए जमीन दान की भी योजना बनाई हुई है।

Claim Review: क्या दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सुमन ने भारतीय सेना को 117 एकड़ जमीन दान में दी?
Claim by: संतोष नायडू Fact Check: फेक और भ्रामक |