कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के हाथों पिटाई से घायल हुए युवकों की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीरों के साथ दावा किया गया कि ये तस्वीरे रेलवे की आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को दो चरणों में कराने के फैसले का विरोध कर रहे छात्रों की है।
दरअसल छात्र परीक्षा का इसलिए विरोध कर रहे है कि उन्हें लगता है कि यह उन लोगों के साथ अन्याय है जिन्होंने कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा के पहले चरण को पास कर लिया। जिसका रिजल्ट 15 जनवरी को जारी किया गया था। विभिन्न प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर ,
https://twitter.com/aaasocialworker/status/1486213994981752833
https://twitter.com/BRshahjahan/status/1486770174996926471
फैक्ट चेक
हैशटैग #justiceForStudents और #NTPC_SCAM के तहत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अलग-अलग तस्वीरों के विश्लेषण पर हमने पाया कि सभी तस्वीरें अलग-अलग घटनाओं से जुड़ी हुई है न कि आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षाओं के विरोध की।
पहली तस्वीर
पहली तस्वीर में, एक महिला के पैर पर बहुत सारे निशान दिखाए गए हैं, यह तस्वीर मूल रूप से एक मॉडल की थी जिसकी स्कर्ट इंदौर में 2 पुरुषों द्वारा खींची गई थी। उसने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया “ये निशान तो मिट जाएंगे, लेकिन मेरी आत्मा पर लगे नहीं।
https://www.news18.com/news/india/2-held-for-pulling-models-skirt-in-indore-they-deny-the-charge-17z8549.htmlदूसरी तस्वीर में, पुलिस लोगों पर लाठीचार्ज करती दिख रही है, यह तस्वीर भी अलग ही घटना की है, ये तस्वीरें पुणे में बधिर यानि बहरे लोगों से जुड़े विरोध प्रदर्शन की हैं, जहां वे उनके लिए शिक्षा अन्य अधिकारों के लिए सरकार से लड़ रहे थे।
तीसरी तस्वीर लिखिमपुर की एक छात्रा की है जहां उसे उसके प्रेमी ने उसे पीटा था। जो उससे एकतरफा प्रेम करता था। यह खबर साल 2017 की है।
चौथी तस्वीर बनारस के हिंदू विश्वविद्यालय की है जहां लड़कियां कैंपस में उत्पीड़न का विरोध कर रही थीं, इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया था। यह खबर भी साल 2021 की है।
पांचवीं तस्वीर 68500 शिक्षक भर्ती का विरोध कर रहे छात्रों की है। जिन पर लखनऊ पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।
निष्कर्ष
इस जांच से, हमें पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये सभी तस्वीरें RBB-NTPC परीक्षा विरोध की नहीं बल्कि अलग-अलग घटनाओ से जुड़ी हैं।
Claim Review : RBB-NTPC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज।
द्वारा दावा किया गया: @aaasocialworker @BRahahjahan ट्विटर अकाउंट फैक्ट चेक : भ्रामक |