सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स ने दावा किया है कि अखिलेश यादव ने बयान दिया कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनेगी। वीडियो शेयर करने वाले ये भी दावा कर रहे हैं कि ये बयान अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया था।
यूट्यूब पर ‘कट्टर हिन्दू’ नामक चैनल द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को कैप्शन दिया गया है- “अकल लेस चचा ने भी योगी को मान लिया जय हो #कट्टर_हिंदू”। इस वीडियो में अखिलेश यादव अपने रथ से एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
इस वीडियो को फेसबुक और ट्वीटर पर यूजर्स द्वारा जमकर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने मान लिया है कि इस बार यूपी में योगी सरकार बनेगी।
फैक्ट चेकः
सबसे पहले हमने “कट्टर हिन्दू” नामक चैनल द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो को गौर से सुना। इस वीडियो में अखिलेश यादव कह रहे हैं- “निवेदन करना चाहते हैं कि अगर उत्तर प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाना है, तो योग्य सरकार बनेगी। तभी जाकर के उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा।”
अखिलेश के बयान से साफ होता है कि वह कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में “योग्य सरकार” बनेगी। उन्होंने “योगी सरकार” बनने की बात नहीं कही।
वहीं इस वीडियो पर हेडलाइंस इंडिया के यूट्यूब चैनल का लोगो दिख रहा है। जिसके बाद हमने हेडलाइंस इंडिया के यूट्यूब चैनल पर जाकर वीडियो को सर्च किया। हमें 2 जनवरी 2022 को पोस्ट किया गया वीडियो मिला। इस वीडियो में नहीं बताया गया है कि अखिलेश किस जगह पर जनसभा कर रहे हैं। लेकिन इस वीडियो के 00:55 सेकेंड पर सुना जा सकता है कि अखिलेश यादव योग्य सरकार बनने की बात कर रहे हैं।
निष्कर्षः
इस फैक्ट से साबित हो रहा है कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में योग्य सरकार बनने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कभी नहीं कहा कि यूपी में योगी सरकार बनेगी। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है।
दावा– अखिलेश ने कहा- यूपी में योगी सरकार बनेगी
दावाकर्ता– सोशल मीडिया यूजर्स निष्कर्ष– फेक और झूठा |