यूट्यूब, ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म सहित सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चीन द्वारा अंतरिक्ष में आर्टिफिशियल सूरज लांच किए जाने का दावा किया गया है।
https://twitter.com/CryptoWhale/status/1480408259618123778?s=20
China's "artificial sun" set a new world record after superheating a loop of plasma to temperatures five times hotter than the sun for more than 17 minshttps://t.co/5rd9mCPDKY
— AuxGod (@AuxGod_) January 9, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा आग का गोला जमीन से आसमान की और जा रहा है। इस नजारे को बड़ी संख्या में लोग अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर रहे है।
फैक्ट चेक
this is a rocket launch, not an "artificial sun" — what are you talking about?
nuclear reactors look like huge steel donut-shaped washing machines and absolutely do NOT release massive, slowly rising clouds of plasma
for example, here's China's EAST reactor: pic.twitter.com/qW983EjATX
— SDL (@SocDoneLeft) January 10, 2022
उपरोक्त वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमारी टीम ने जब इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो इस तरह के कई अन्य ट्वीट मिले। एक ट्वीट के रिप्लाई में इस वीडियो की सच्चाई बताई गई। जिसमे बताया गया कि यह वीडियो एक रॉकेट लॉन्च के दौरान का है। साथ ही कहा गया कि परमाणु रिएक्टर विशाल स्टील डोनट के आकार की वाशिंग मशीन की तरह दिखते हैं और प्लाज्मा के बड़े पैमाने पर, धीरे-धीरे बढ़ते बादलों को बिल्कुल नहीं छोड़ते हैं।
इसके अलावा चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने भी वायरल ट्वीट के साथ के दावे का खंडन किया है। साथ वीडियो से जुड़ी जानकारी देते हुए लिखा कि लोग कह रहे है कि पुटोंगहुआ की जमीन से “रॉकेट लॉन्च किया गया।” लेकिन घरेलू समाचार आउटलेट द पेपर.सीएन ने मंगलवार देर रात रिपोर्ट दी कि वीडियो संभवतः 23 दिसंबर, 2021 को दक्षिण चीन के हैनान प्रांत के वेनचांग लॉन्च सेंटर में चीन के लॉन्ग मार्च-7ए के लॉन्च के दौरान रिकॉर्ड किया गया।
वहीं चीन के द्वारा आर्टिफिशियल सूरज लांच का दावा भी सच है। इस बारे में हमे जानकारी इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट से मिलती है। जिसमे इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
अत: वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फेक और भ्रामक है।
Claim Review: क्या चीन ने अंतरिक्ष में आर्टिफिशियल सूरज लांच किया?
Claim By: ट्विटर – AUXGod Fact Check: फेक और भ्रामक |