Home / Misleading / फैक्ट चेक: क्या चीन ने अंतरिक्ष में आर्टिफिशियल सूरज लांच किया?

फैक्ट चेक: क्या चीन ने अंतरिक्ष में आर्टिफिशियल सूरज लांच किया?

यूट्यूब, ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म सहित सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चीन द्वारा अंतरिक्ष में आर्टिफिशियल सूरज लांच किए जाने का दावा किया गया है।

https://twitter.com/CryptoWhale/status/1480408259618123778?s=20

https://twitter.com/AuxGod_/status/1480303459052101632?s=20

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा आग का गोला जमीन से आसमान की और जा रहा है। इस नजारे को बड़ी संख्या में लोग अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर रहे है।

फैक्ट चेक

उपरोक्त वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमारी टीम ने जब इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो इस तरह के कई अन्य ट्वीट मिले। एक ट्वीट के रिप्लाई में इस वीडियो की सच्चाई बताई गई। जिसमे बताया गया कि यह वीडियो एक रॉकेट लॉन्च के दौरान का है। साथ ही कहा गया कि परमाणु रिएक्टर विशाल स्टील डोनट के आकार की वाशिंग मशीन की तरह दिखते हैं और प्लाज्मा के बड़े पैमाने पर, धीरे-धीरे बढ़ते बादलों को बिल्कुल नहीं छोड़ते हैं।

The Global Times

इसके अलावा चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने भी वायरल ट्वीट के साथ के दावे का खंडन किया है। साथ वीडियो से जुड़ी जानकारी देते हुए लिखा कि लोग कह रहे है कि पुटोंगहुआ की जमीन से “रॉकेट लॉन्च किया गया।” लेकिन घरेलू समाचार आउटलेट द पेपर.सीएन ने मंगलवार देर रात रिपोर्ट दी कि वीडियो संभवतः 23 दिसंबर, 2021 को दक्षिण चीन के हैनान प्रांत के वेनचांग लॉन्च सेंटर में चीन के लॉन्ग मार्च-7ए के लॉन्च के दौरान रिकॉर्ड किया गया।

Independent

वहीं चीन के द्वारा आर्टिफिशियल सूरज लांच का दावा भी सच है। इस बारे में हमे जानकारी इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट से मिलती है। जिसमे इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

अत: वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फेक और भ्रामक है।

Claim Review:  क्या चीन ने अंतरिक्ष में आर्टिफिशियल सूरज लांच किया?

Claim By:  ट्विटर – AUXGod

Fact Check: फेक और भ्रामक

 

Tagged: