फोटोशॉप तस्वीरों के साथ झूठे आरोपों का दावा करने का एक कारगर हथियार बन गया है। आपने सोशल मीडिया पर फोटोशॉप की मदद से किए गए ऐसे कई फर्जीवाड़े देखे होंगे।
हाल ही में कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी सीताराम येचुरी का एक कथित ट्वीट सामने आया है। जिसमे वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्वीट के केप्शन में लिखा है, “मेरे लिए अपने बॉस से मिलना खुशी की बात है”।
फैक्ट चेक:
जैसा कि हम ट्वीट में देख सकते हैं, ट्वीट की तारीख 20 अक्टूबर 2015 दर्शाई गई है, हालांकि सीताराम येचुरी 27 अक्टूबर, 2015 को ट्विटर से जुड़े।
वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआई (एम), ने भी इस फर्जी ट्वीट के बारे में स्पष्टीकरण दिया और इसे गलत साबित कर दिया। उन्होंने परोक्ष रूप से जालसाजी फैलाने के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
Stop Lie Manufacturing
Another example of sanghi dirty tricks@SitaramYechury joined Twitter on Oct 27, 2015. This fake tweet is dated oct 20.
Because CPI(M) has exposed Modi's doublespeak, sanghis have become desperate. Where is the order to do all these things coming from? pic.twitter.com/ZYCkq07dHv— CPI (M) (@cpimspeak) June 22, 2020
इसके अलावा ट्वीट के साथ की तस्वीर 2015 की है जब येचुरी एशियाई राजनीतिक दलों के एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की राजधानी गए थे। जिसकी पुष्टि The Hindu के लेख से होती है।
अत: उपरोक्त ट्वीट फेक और भ्रामक पाया गया है।