सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। जिसमे शराब के नशे में धुत एक शख्स को एयरपोर्ट के टर्मिनल पर पेशाब करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया गया कि ये शख्स बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का पुत्र आर्यन खान है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि ‘आर्यन खान यूएस एयरपोर्ट पर। शाहरुख खान ने यूएसए से एंटी ड्रग मूवमेंट शुरू किया।‘
वहीं ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि *आर्यन खान अमेरिका के एयरपोर्ट पर शाहरुख खान के बेटे विदेशों में बाप और देश का नाम डूबा रहें हैं लानत है ऐसे लोगों पर अच्छी पोस्ट है आशा है भविष्य में नौजवान पीढ़ी शिक्षा लेगी अतः ग्रुप में भेज रहे हैं‘.
यह भी पढ़े: क्या वायरल ऑडियो द्वारा कोविड वैक्सीन के बारे में साझा की गई जानकारी भ्रामक है?
फैक्ट चेक:
वीडियो की पड़ताल करने पर हमारी टीम ने पाया कि उपरोक्त घटना 2012 की है। इस सबंध में हमे 18 फरवरी, 2013 को प्रकाशित एक TMZ रिपोर्ट मिली। जिसमे वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान ‘ट्वाइलाइट’ अभिनेता ब्रोंसन पेलेटियर के रूप में हुई है।
लेख की हेडलाइन में भी साफ लिखा है ‘ट्वाइलाइट’ के अभिनेता को एयरपोर्ट पर पेशाब करने की सजा’। लेख में वायरल वीडियो भी है।
अत: स्पष्ट है कि उपरोक्त वायरल वीडियो को झूठे और भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।