सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के एक हिन्दू परिवार ने इस्लाम धर्म कुबूल किया है। वायरल फोटो में कुछ लोगो कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। फैजल हुसैन नाम के यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “राजस्थान में आज एक ही परिवार के पांच हिन्दू लोगों ने हिन्दू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया। अल्लाह इनके परिवार में बरकत अता फरमां!”
Alhamdulillah.!!❤️
राजस्थान में आज एक ही परिवार के पाँच हिन्दू लोगो ने हिन्दू धर्म छोड कर इस्लाम धर्म अपना लिया ,,अल्लाह इनके परिवार में बरकत अता फरमां.!!🤲 #we_love_mohammad_ﷺ_challenge pic.twitter.com/xFL9V3hvAb— Faisal Hassan (@faisalhussain9s) December 15, 2021
फैक्ट चेकः
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमारी टीम ने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च करने पर बांग्लादेश के नरसिंगड़ी टाइम्स की एक न्यूज का लिंक मिला। इस समाचार के मुताबिक नरसिंगड़ी के माधबड़ी के रहने वाले एक हिन्दू परिवार के 5 सदस्यों ने इस्लाम धर्म कुबूल किया है। इस न्यूज के साथ वही फोटो छपी है, जिसे शेयर करके दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के हिन्दू परिवार के 5 सदस्यों ने इस्लाम धर्म अपनाया है।
इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा झूठा और भ्रामक है। क्योंकि धर्म परिवर्तन करने वाला हिन्दू परिवार राजस्थान का नहीं बल्कि बांग्लादेश का है।