सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केरल के एक चर्च पर आईटी रेड में 7000 करोड़ रुपए मिलने का दावा किया जा रहा है। वायरल हो रही तस्वीर में एक टेबल पर नोटों की बहुत सारी गड्डियां रखी गई हैं। पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि चर्च के बिशप जोहानन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है।
फैक्ट चेकः
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की हमारी टीम ने पड़ताल की। पड़ताल में सामने आया कि चर्च पर छापे का दावा करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को नवंबर 2020 में बड़े पैमाने पर शेयर किया गया था। ट्विटर यूजर कविता तिवारी ने इस दावे को ट्वीट किया जिसे 1,777 लाइक्स और 839 रीट्वीट मिले हैं।
https://twitter.com/kavita_tewari/status/1325817787575492609?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1325817787575492609%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnewschecker.in%2Ffact-check%2Fviral-claim-of-e282b97000-crores-seized-in-it-raid-from-kerala-believers-eastern-church-is-false
इसके बाद सोशल मीडिया पर इसी चर्च पर छापेमारी का दावा दोबारा मई, 2021 वायरल होने लगा। ट्विटर यूजर सुभाष पांडे टी.ए.बी. द्वारा इसे फिर से शेयर किया गया, जिसे 3000 से अधिक लाइक और 2675 रीट्वीट मिले।
बेलोरियन ईस्टर्न चर्च, केरल से 7000 करोड़ का काला धन जप्त, बिशप जोहानन वाग्यारा द्वारा संचालित, प्रवर्तन विभाग द्वारा पकड़ा गया, क्या किसी मीडिया ने दिखाया या डिबेट किया..? कल्पना कीजिए, यदि इसके दसवें हिस्से का भी आरोप किसी हिंदू संत पर लगा होता तो मीडिया आज क्या कर रहा होता.. pic.twitter.com/DhqHXcSHWK
— subhash pandey T.A.B.🇮🇳 (@sp_subhash) May 9, 2021
अंग्रेजी के प्रसिद्ध अखबार ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के मुताबिक आयकर अधिकारियों ने कहा कि तलाशी के दौरान लगभग 6 करोड़ की अस्पष्टीकृत नकदी बरामद की गई थी, जिसमें दिल्ली में स्थित एक धार्मिक स्थल से मिले 3.85 करोड़ भी शामिल थे।

वहीं वायरल तस्वीर में चर्च के बिशप के.पी. योहानन और बिशप जोहानन वाग्यारा को गिरफ्तार होने का दावा किया गया था। जबकि हमें बिशप के खिलाफ किसी गिरफ्तारी की कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
इसलिए केरल के बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च पर छापेमारी में 7000 करोड़ मिलने का दावा भ्रामक है।