उत्तर प्रदेश के मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक को लेकर पहले से तनाव है। वहीं सोशल मीडिया पर इस तनाव को बढ़ाने वाली पोस्ट की जा रही है।
रजत तिवारी नामक यूजर ने ट्वीट किया – ”1670 मे औरंगजेब ने मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि पर बने मंदिर को तोड़कर मूर्तियो को बेगम साहिबा मस्जिद की सीढ़ियों मे लगाने का फरमान उर्दू मे दिया था, इतिहास की पुस्तको मे इसके कई प्रमाण भी है।”
इस तरह के दावे कई अन्य यूजर ने भी किए है।
फेक्ट चेक:
इस सबंध में पड़ताल करने पर हमने पाया कि यूजर ने बेगम साहिबा मस्जिद का उल्लेख किया है। जिसे मुबारक बेगम मस्जिद के नाम से जाना जाता है। चूंकि मस्जिद का निर्माण 1823 में हुआ था। जबकि फरमान के 1670 मे जारी करने का उल्लेख किया गया है।
https://t.co/crhyt1CGzY pic.twitter.com/HhratK7jjq
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) December 4, 2021
अत: यूजर का दावा फेक और झूठा है।