25 नवंबर,2021 को, पीएम मोदी ने ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में बन रहे जेवर हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा की, इस एयरपोर्ट को लेकर सरकार ने दावा किया है कि यह 2024 तक तैयार हो जाएगा। जेवर में बन रहे एयरपोर्ट को ‘विकास’ बताने का जश्न मनाने के लिए, सैकड़ों यूजर्स ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी का एक ग्राफिक पोस्ट किया। और सरकार के इस फैसले के लिए सरकार को बधाई देने के लिए तस्वीरें पोस्ट कीं।
एक ही इमारत का उपयोग करने वाले कई ग्राफिक्स सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए थे।
https://twitter.com/purneshmodi/status/1463798240566861825
Uttar Pradesh becomes the only state in India to have five international airports.
Thank You Modi Ji & Yogi Ji .🙏#नए_यूपी_की_उड़ान pic.twitter.com/7rvh3LJxQR
— ऋषि राजपूत 🇮🇳 (मोदी का परिवार) (@Rishi_Bharatiya) November 25, 2021
Jewar airport will put UP on the global logistics map: future-ready aviation, seamless connectivity, quick aircraft turnarounds & zero emission construction #नए_यूपी_की_उड़ान@YogiDevnath2 @beingarun28 pic.twitter.com/k5gVc2gZTS
— 🇮🇳Sudhakar Singh kushwaha🇮🇳 (@sudhakarkushbjp) November 25, 2021
फैक्ट चेक:
Google पर तस्वीरों को रिवर्स सर्च करने पर, हमें तुरंत हजारों तस्वीरों और रिपोर्टों के साथ नए बीजिंग डैक्सिंग हवाई अड्डे पर की तस्वीरें मिलीं। हमें बीबीसी की एक रिपोर्ट में वही तस्वीर मिली, जिसे जेवर एयरपोर्ट की तस्वीर बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।
कई मीडिया रिपोर्टस से आसानी से स्पष्ट हो गया, कि भाजपा नेताओं और भाजपा समर्थकों ने जेवर एयरपोर्ट की जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, वे तस्वीरें बीजिंग एयरपोर्ट की है। इसलिये भाजपा नेताओं द्वारा किया जाने वाला झूठा और भ्रामक है।