हाल ही में बुधवार 10 नवंबर को कई न्यूज़ चैनल और न्यूज़ पोर्टल पर हरियाणा के सोनीपत में अज्ञात हमलावरों द्वारा राष्ट्रीय स्तर की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई सूरज की गोली मारकर हत्या करने की रिपोर्ट प्रकाशित हुई.
रिपोर्ट में घटना को लेकर दावा किया गया कि निशा को उस समय गोली मारी गई जब वह सोनीपत के हलालपुर में सुशील कुमार कुश्ती अकादमी से घर लौट रही थी। साथ ही ये भी कहा गया कि दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और निशा की मां को गंभीर हालत में रोहतक के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया.
फेक्ट चेक
मीडिया रिपोर्ट में किया गया निशा दहिया की मौत का दावा झूठा है.
निशा दहिया की करीबी दोस्त पहलवान साक्षी मलिक ने निशा के साथ फोटो ट्वीट करते हुए कहा, ”वह जिंदा है.”
वहीँ जांच में पाया गया कि एक स्थानीय अकादमी में मारी गई पहलवान कोई और निशा दहिया थी, न कि राष्ट्रीय स्तर की पहलवान एथलीट निशा दहिया. जैसा कि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया.
Wrestler shot dead in Sonepat is newcomer Nisha Dahiya, not U-23 world championship bronze-medallist: Coach, who travelled with Indian team
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2021
इसके अलावा भारतीय टीम के साथ यात्रा करने वाले कोच ने पीटीआई को बताया कि सोनीपत में जिस पहलवान की गोली मारकर हत्या की गई, वह निशा दहिया नाम की नवागंतुक थी। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के साथ, निशा वीडियो में कहती हैं कि वह सीनियर नेशनल मीट के लिए उत्तर प्रदेश के गोंडा में हैं.
#WATCH | "I am in Gonda to play senior nationals. I am alright. It's a fake news (reports of her death). I am fine," says wrestler Nisha Dahiya in a video issued by Wrestling Federation of India.
(Source: Wrestling Federation of India) pic.twitter.com/fF3d9hFqxG
— ANI (@ANI) November 10, 2021
बाद में पता चला कि अकादमी के पास निशा यादव नाम की पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अकादमी में आग लगा दी। हत्यारों की पहचान पवन और सचिन के तौर पर हुई है.
Haryana: A wrestler & her brother shot dead in Sonipat, their mother hospitalised after being shot
SP Sonipat Rahul Sharma says, "This Nisha Dahiya (shot dead) & medalist wrestler Nisha Dahiya are 2 different people. The medalist wrestler belongs to Panipat & is at an event now" pic.twitter.com/2lP1Qzt9a8
— ANI (@ANI) November 10, 2021
सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने भी ट्वीट किया, “यह निशा दहिया (गोली मारकर की गई ह’त्या) और पदक विजेता पहलवान निशा दहिया दो अलग-अलग लोग हैं। पदक विजेता पहलवान पानीपत का है और अभी एक कार्यक्रम में है।”
उपरोक्त विश्लेषण से पता चलता है कि राष्ट्रीय स्तर की पहलवान निशा दहिया और उनके परिवार पर ऐसा कोई हमला नहीं हुआ है. अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जिंदा है।
ऐसे में यह दावा झूठा है।