man-walks-sword-tripura-police-1

फैक्ट चेक: क्या त्रिपुरा पुलिस के सामने तलवार के लेकर घूम रहा था दंगाई?

Fact Check hi Fake Featured

ट्विटर पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति तलवार लिए हुए पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। तलवार लेकर घूमने वाला व्यक्ति नारंगी रंग का कुर्ता पहना हुआ है, जिसको दक्षिणपंथी बताया जा रहा है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो त्रिपुरा का है, जहां पुलिस की मौजूदगी में दंगाई तलवार लेकर घूम रहे थे।

आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में त्रिपुरा में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। इस हिंसा से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि इनमें से कई वीडियो और फोटो फेक हैं। जिनके फैक्ट चेक हो चुके हैं और खुद त्रिपुरा पुलिस द्वारा भी इस बारे में स्पष्टीकरण दिया जा चुका है।

ट्वीट
ट्वीट

फैक्ट चेक:

चूंकि वीडियो अब वायरल सनसनी बन गया है। त्रिपुरा पुलिस ने खुद इस दावे की पुष्टि की और एक बयान जारी किया कि वायरल हो रहा वीडियो त्रिपुरा का नहीं है। वीडियो पर साइबर क्राइम त्रिपुरा का बयान नीचे संलग्न है।

त्रिपुरा पुलिस का बयान

चूंकि त्रिपुरा पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया है, इसलिए यह दावा झूठा है।