Home / Misleading / फैक्ट चेक: क्या सेना में भर्ती की उम्र में दो साल की छूट दी गई है?

फैक्ट चेक: क्या सेना में भर्ती की उम्र में दो साल की छूट दी गई है?

relaxation-age-recruitment-army

सोशल मीडिया पर एक न्‍यूज़ चैनल का स्‍क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है कि सेना भर्ती 2022 नया नियम उम्र में दो साल की छूट। वायरल पोस्‍ट को सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। हमने इसकी पड़ताल करना शुरू की, क्या वास्तव में ऐसी कोई ख़बर प्रकाश में आई है। क्या ऐसा वास्तव में ऐसा कोई बदलाव सेना भर्ती को लेकर किया गया है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक पोस्ट

फेसबुक पेज यूपी 43 गोंडा ने 29 अक्‍टूबर को पोस्ट करते हुए एक स्‍क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें कहा किया गया कि सेना भर्ती में बदलाव करते हुए उम्र में दो साल की छूट दी गई। पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। इसका आर्काइव्‍ड वर्जन यहां देखें।

फैक्ट चेक

हमारी टीम ने वायरल पोस्‍ट की सच्‍चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च किया। हमें इससे संबंधित एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो सेना की भर्ती में दो साल की छूट की बात पर मुहर लगाती हो।

अपनी इस पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने जी न्‍यूज़ के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो को भी खंगाला। यहां भी हमें वायरल ख़बर के बारे में कुछ प्राप्त नहीं हुआ, जबकि वायरल स्‍क्रीनशॉट जी न्‍यूज़ का ही बताकर वायरल किया जा रहा है। हमने वायरल स्‍क्रीनशॉट और ज़ी न्‍यूज की ब्रेकिंग प्‍लेट का भी तुलनात्‍मक अध्‍ययन किया, जहां हमें इन दोनों में काफी अंतर दिखा। फॉन्ट से लेकर ब्रेकिंग प्‍लेट तक के अंतर से यह बात साबित हुई कि वायरल पोस्‍ट फर्जी है। और उसमें किया जा रहा दावा भी फर्जी और भ्रामक है।

आखिर में हमने फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर की जांच की। फेसबुक पेज यूपी 43 गोंडा की सोशल स्‍कैनिंग में पता चला कि इसे पोस्ट करने वाले यूजर के 47 हजार फॉलोअर हैं। इस पेज को 27 जनवरी 2020 को बनाया गया था।

Tagged: