सोशल मीडिया पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में राकेश टिकैत को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगला टारगेट मीडिया हैं। इस वीडियो को जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। सुधीर के ट्विट से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह राकेश टिकैत को मीडियावालों को धमकी देने वाला बता रहे हैं। सुधीर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को लाखों व्यूज मिल गए हैं, जबकि हजारों लोगों ने शेयर किया है।
सुधीर चौधरी के अलावा भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को पोस्ट करके राकेश टिकैत की आलोचना की है। यूजर्स का दावा कि राकेश टिकैत ने कहा कि- “अगला टारगेट मीडिया हाउस है, आपको बचना है तो साथ दे दो नहीं तो आप भी गए। धन्यवाद जी।”
फैक्ट चेकः
इस वीडियो के फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर, हमने पाया कि कई मीडिया आउटलेट्स ने इस 12 सेकंड की क्लिप का एक लंबा संस्करण पोस्ट किया था। यह क्लिप उसी दिन की है जब टिकैत रायपुर पहुंचे थे।
एएनआई द्वारा पोस्ट की गई लंबी क्लिप से पता चलता है कि टिकैत ने वास्तव में कहा था कि “सरकार का अगला लक्ष्य मीडिया हाउस होंगे”। वह उन्हें सरकार के अगले कदम से खुद को बचाने के लिए किसानों के आंदोलन से जुड़ने की अपील करते हैं।
चूंकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ओरिजिनल वीडियो का आधा हिस्सा है। इसलिए सुधीर चौधरी और दूसरे लोगों द्वारा किया जा रहा पोस्ट गलत और भ्रामक है। वहीं टिकैत द्वारा मीडिया वालों की दी गई धमकी का दावा भी झूठा है। क्योंकि टिकैत ने मीडिया वालों को धमकी नहीं दी है।