27 सितंबर, 2021 को ट्विटर और फेसबुक पर कई सोशल मीडिया अकाउंट से पीएम मोदी के सेंट्रल विस्टा साइट के दौरे की एक तस्वीर शेयर की जाने लगी। तस्वीर में एक फोटोग्राफर को मोदी की तस्वीर लेने के लिए जमीन पर लेटा हुआ दिखाया गया है। इस तस्वीर को कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष रोहन गुप्ता और फिल्म निर्देशक अविनाश दास ने साझा किया।
तस्वीर को फेसबुक पर भी शेयर किया गया था।
फैक्ट चेक:
इस तस्वीर की पड़ताल करने पर हमने पाया कि तस्वीर स्पष्ट रूप से फोटोशॉप्ड है। पीएम मोदी और फ़ोटोग्राफ़र के बीच का रास्ता बंद है और हमने सभी छवियों पर @Indian_Armada लेबल वाला वॉटरमार्क भी देखा।
इससे पहले कि हम तस्वीर के अलग-अलग हिस्सों की रिवर्स सर्च करते, हमने देखा कि @Indian_Armada कौन है? हमने पाया कि यह एक ट्विटर अकाउंट है जिसके 35,000 फॉलोअर्स हैं, और यह मनोरंजन के लिए फोटोशॉप्ड तस्वीरें पोस्ट करता है। हमें अकाउंट द्वारा पोस्ट की गई मूल फोटोशॉप्ड तस्वीर मिली।
फिर हमने व्यक्तिगत रूप से तस्वीर के दो खंडों की जाँच की। पीएम मोदी की तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पोस्ट की गई ओरिजनल तस्वीर मिली।
हमें फ़ोटोग्राफ़र की तस्वीर भी मिली जो pxफ्यूल नाम की एक स्टॉक फोटो वेबसाइट से ली गई थी।
चूंकि छवि स्पष्ट रूप से फोटोशॉप्ड है और ‘मनोरंजन’ के उद्देश्य से बनाई गई है, इसलिए इस तस्वीर के सच होने का दावा फर्जी है।