पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में हुई बारिश के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इन वीडियो में बारिश के कारण दिल्ली की छोटी-छोटी गलियों से लेकर मुख्य मार्गों तक पर जलभराव दिखाया गयाहै। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की गयी। जिसमें दावा किया गया कि जलभराव के कारण रनवे पर खड़े एक विमान को लोगों द्वारा धकेला जा रहा है।
फैक्ट चेक:
रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमने पाया कि यह तस्वीर पहली बार 2007 में चाईनीज़ मीडिया में पोस्ट की गई थी। समाचार लेखों के अनुसार, यह तस्वीर तब की है जब लगातार बारिश के बाद चीन के यंताई के एक हवाई अड्डे में पानी भर गया था। हमें वह लेख भी मिला जिसमें इस तस्वीर को इस्तेमाल किया गया था।
इसलिये हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि दिल्ली एयरपोर्ट से संबंधित जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है वह भ्रामक है, उसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है।