11 सितंबर,2021 को, दिल्ली भाजपा आधिकारिक प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में राहुल गांधी एक किसान दंपति से कर रहे हैं। राहुल जिस किसान कर रहे हैं उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे सरकार से खुश हैं।
भाजपा दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता ने इस वीडियो को कैप्शन दिया कि, ” राहुल गांधी के मुंह पर ही बोल दिया इस किसान ने की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है किसानों के लिए ₹6000 साल का मिल रहा है हम बहुत खुश हैं सरकार से।“ इस वीडियो को ट्विटर पर 6,000 से ज्यादा लोग देख जा चुके हैं इस वीडियो को 1500 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
फैक्ट चेक
इस वीडियो के मुख्य फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया वीडियो मिला, कांग्रेस के यू-ट्यूब चैनल से पता चला कि यह तब का है जब राहुल गांधी वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों से मिले थे।
हमें अपनी पड़ताल में उस दौरान पत्रकारों द्वारा की गई कवरेज भी मिली, हिंदी अख़बार अमर उजाला ने राहुल गांधी की इस तीर्थ यात्रा को कवर किया और इस बातचीत की एक तस्वीर को अपनी कवरेज में शामिल किया।
इसके अलावा, पत्रकार आदेश रावल ने स्पष्ट किया कि राहुल जिस दंपति से बात कर रहे हैं वह छत्तीसगढ़ का था, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। आदेश रावल ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए उल्लेख किया कि “माता वैष्णोदेवी मंदिर जाते हुए राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ के किसान परिवार से मुलाक़ात हुई। किसान ने कहा,सरकार की गोधन योजना से 85 हज़ार ₹ का फ़ायदा हुआ।”
चूंकि वीडियो छत्तीसगढ़ के एक किसान दंपति का है, छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासित राज्य है इसलिए हमारी पड़ताल इस नतीजे पर पहुंची कि भाजपा के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल द्वारा किया गया दावा भ्रामक और झूठा होने के साथ-साथ लोगों को गुमराह करने वाला है।