पिछले कुछ दिनों से फेसबुक पर एक प्लेन के क्रैश होने की तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो को कई अकाउंट और पेज से पोस्ट किया जा रहा है। इन पोस्टों में दावा किया जा रहा है कि यह एक अमेरिकी विमान है जो अफगानिस्तान के फराह प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दुर्घटना में सैकड़ों लोग घायल हो गए। पोस्ट को बंगाली के साथ-साथ अंग्रेजी भाषी न्यूज वेबसाइटों द्वारा भी प्रकाशित किया गया है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस फोटो की जांच करने पर कई सारे फैक्ट्स निकलकर सामने आए। गूगल पर इस फोटो को सर्च करने पर सामने आया कि पहली बार इस फोटो को 2008 में पोस्ट किया गया था। यह फोटो अलामी वेबसाइट पर मौजूद है। इस वेबसाइट पर प्रकाशित न्यूज से साबित होता है कि यह फोटो इराक के साथर एयर बेस में 447वें अभियान सिविल इंजीनियर स्क्वाड्रन का है। यहां 7 जुलाई को सी-130 हरक्यूलिस विमान से पंखों को अलग करने के लिए विस्फोटकों से विस्फोट किया गया।