Home / Misleading / फैक्ट चेकः पाकिस्तान के वीडियो को यूपी का तालिबानी बताकर वायरल

फैक्ट चेकः पाकिस्तान के वीडियो को यूपी का तालिबानी बताकर वायरल

सोशल मीडिया पर अफवाहों और फेक न्यूज का पूरा भंडार है। यहां हर सूचना की सत्यता की जांच किए बिना सही नहीं माना जा सकता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यूपी के एक मुस्लिम मुफ्ती द्वारा देश के अंदर तालिबानी हरकत की जा रही है।

इस वीडियो को कई बार शेयर किया गया है। शेयर किए जा रहे इस वीडियो के साथ एक ही कैप्शन “बिजली चोरी करूंगा !! नहीं मानूंगा!! मरूंगा या मारूंगा, ये तालिबान तो देश के भीतर ही पैदा हो रहा है” दिया जा रहा है।

इसी तरह के कैप्शन के साथ वही वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया गया।

फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की जांच के लिए हमारी टीम ने पड़ताल की। पड़ताल में सामने आया है कि पहली बार इस वीडियो को अफगानिस्तान के एक फेसबुक पेज से 3 जुलाई 2021 को शेयर किया गया था। इसके बाद इस वीडियो को एक पाकिस्तानी पेज द्वारा भी शेयर किया गया। जिसमें सरकारी अधिकारियों के होने का दावा करते हुए उर्दू में इसका कैप्शन शेयर किया गया। जिसका कैप्शन है- “अगर मैं मुफ्ती हूं तो बिजली चोरी करूंगा और अगर कोई मुझे रोकेगा तो मैं उसे मार दूंगा।”

पोस्ट लिंक:- Government Employees

इसी वीडियो को एआरवाई न्यूज के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 28 जुलाई 2020 को पोस्ट किया गया था।

पोस्ट लिंक:-ماروں گا یا مرجاوٗگا، کنڈا ہٹانے نہیں دوں گا

इसलिए यह साबित हो रहा है कि वीडियो भारत के उत्तर प्रदेश का नहीं है। इसलिए यह दावा पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है। साथ ही सोशल मीडिया पर इस वीडियो के साथ पोस्ट हो एक ही प्रकार का कैप्शन से यह साबित हो रहा है कि दक्षिणपंथियों द्वारा इसे समाज में नफरत फैलाने के लिए इरादे से फैलाया जा रहा है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *