21 अगस्त, 2021 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लखनऊ में “उभरते सितारे फंड” लॉन्च किया। फंड की स्थापना एक्ज़िम बैंक द्वारा की गई है जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास को सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा। लांचिंग के दौरान और निम्नलिखित ट्वीट्स के दौरान, सीतारमण ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में देश में सबसे अधिक एमएसएमई हैं।
तथ्यों की जांच:
हम 29 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे द्वारा साझा किए गए डेटा को खोजा तो पता चला कि उत्तर प्रदेश में उद्योग आधार पोर्टल पर कुल 12,78,072 एमएसएमई पंजीकृत हैं। जबकि इसके विपरीत, महाराष्ट्र में 28.38 लाख एमएसएमई पंजीकृत हैं और तमिलनाडु में 15,40,859 एमएसएमई पंजीकृत हैं, यह पंजीकृत अधिकांश एमएसएमई के मामले में उत्तर प्रदेश को तीसरा राज्य बनाता है।इसलिए निर्मला सीतारमण का दावा झूठा है।