फैक्ट-चेक: महिलाओं की नीलामी करने वाले तालिबान सदस्यों का वीडियो भ्रामक है

Fact Check hi Fake Featured

16 अगस्त, 2021 को, भारत समेत कई देशों के सोशल मीडिया यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुरुषों को सड़कों पर महिलाओं की नीलामी करते हुए एक वीडियो वायरल किया। इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है।

ये वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया और यहीं से फेसबुक पर पोस्ट किया गया।

फैक्ट चेक:

वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि वीडियो वास्तव में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई क्लिप से और भी बड़ा है। हमने पाया कि यह वीडियो 2017 में YouTube पर पोस्ट किया गया था।
अपनी पड़ताल के दौरान वीडियो में इस्तेमाल तस्वीरों की खोज हमें इंग्लैंड तक के विभिन्न मीडिया माध्यमों द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट तक ले गई। हमने पाया कि संबंधित वीडियो में आईएसआईएस के खिलाफ लंदन में कुर्द कार्यकर्ताओं के विरोध को कवर किया गया था। हम उस विरोध प्रदर्शन के कवरेज की बीबीसी पर प्रकाशित रिपोर्ट का लिंक भी यहां दे रहे हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट

इसी विरोध प्रदर्शन से मिलती-जुलती तस्वीर कुछ दिनों पहले ट्विटर पर भ्रामक दावे के साथ ट्रेंड कर रही थी जिसकी डीएफआरएसी ने पड़ताल की है। पड़ताल के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि यह दावा भ्रामक और झूठा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *