सोशल मीडिया आज के दौर में फेक न्यूज और झूठी खबरों का भंवर है। यहां हर दिन फेक न्यूज तैरते रहते हैं। कई बार इस फेक न्यूज की जाल में जानी मानी हस्तियां भी फंस जाती हैं और वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इन खबरों को पोस्ट कर देते हैं। फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी इस जाल में फंस गए और उन्होंने फेक न्यूज को अपनी ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट कर दिया।
14 अगस्त 2021 को विवेक अग्निहोत्री ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर एक ग्राफिकल पोस्टर ट्वीट किया। उस पोस्टर में दावा किया गया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान कहा है कि किसान प्रोटेस्ट को खालिस्तानी और पाकिस्तान तत्वों द्वारा हाईजैक कर लिया गया है। साथ ही ये दावा भी किया गया है कि किसानों के प्रदर्शन ने कोरोना वायरस फैल रहा है और ये प्रदर्शन पंजाब के विकास के लिए नहीं है।
विवेक अग्निहोत्री ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सच बोल दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस ग्राफिकल पोस्टर का क्रेडिट पी गुरुज (PGurus) को दिया जा रहा है। इस पोस्ट को 10 हजार लाइक किया गया है जबकि 2 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस ग्राफिकल पोस्टर की जब पड़ताल की गई तो यह पूरी तरह से गलत और फेक साबित हुआ। दरअसल पी गुरुज (PGurus) के अकाउंट से ऐसा कोई पोस्टर जारी नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीडियो जारी कर इस बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रोपेगैंडा फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं हो जाते तब तक वह किसानों के साथ खड़े हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के वीडियो से यह साबित हो रहा है कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा भ्रामक और गलत पोस्ट को वायरल किया गया है।