बीते दिनों 8 अगस्त को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू द्वारा लोकसभा में वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन का बिल पेश किया गया था। इस दौरान विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला था। विपक्ष ने इस बिल की सख्त आलोचना भी की थी।
बिल से जुड़ी लोकसभा कार्यवाही की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो क्लिप के साथ दावा किया जा रहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वक्फ बिल पर बहस के दौरान सो गए थे। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू समेत सत्ता पक्ष के साथियों ने राहुल गांधी का मज़ाक उड़ाया।
सोशल मीडिया साईट X (ट्विटर) पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि थ्रोबैक: वक्फ बिल प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी सो गए। विपक्ष के नेता संसद में सोते हुए पकड़े गए, जब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा WAQF बिल संशोधन का प्रस्ताव रखा जा रहा था। राजनेताओं ने इस पर चुटकी ली, #Election2024 #Bitcoin #Indian #india
Source: X
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, हे भगवान…संसद में विपक्ष के नेता गहरी नींद में सोये हुए हैं…उस क्षेत्र का भविष्य क्या होगा जहां से सोते हुए माननीय सांसद चुनकर आये हैं…लोग ऐसे थके हुए नेता पर भरोसा क्यों कर रहे हैं 😫 😩…
Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो क्लिप को शेयर कर ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले वक्फ संशोधन बिल से जुड़ी लोकसभा कार्यवाही को देखा। जिसका वीडियो हमें न्यूज़ एजेंसी ANI के यूट्यूब चैनल पर मिला।
इस कार्यवाही के दौरान ऐसा वक्त आया जिसमे जहां केंद्रीय मंत्रियों समेत सत्ता पक्ष के सदस्य इस बात का मजाक उड़ाते हैं कि विपक्षी सदस्य सदन में सोये हुए है। इस घटना को वीडियो में चार घंटे एक मिनट (4:01:8) पर देखा जा सकता है।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री रिजिजू कहते हुए सुनाई देते है कि ‘अब दादा ने मुझसे पूछा कि क्या मेरे निर्वाचन क्षेत्र में कोई मुस्लिम मतदाता हैं, मेरे निर्वाचन क्षेत्र में कई मुस्लिम मतदाता हैं।’ इसी बीच, भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी हस्तक्षेप करते है और कहते है कि वह ‘सो गए’। ऐसे में सत्ता पक्ष के लोग मज़ाक उड़ाते हुए कहते हैं ‘दादा उठो’। इस दौरान पीछे से हंसने की भी आवाज आती है। वहीं रिजिजू भी व्यंग के साथ कहते है कि “इसलिए मैं आपसे कहता हूँ, दादा, हर समय बात मत बोलिए- नींद आ जाएगा आपको।”
इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी टिप्पणी की, “अगर कोई स्पीच चल रही है, तो क्या आप सदन में सो जाएँगे?” ऐसे में रिजिजू ने आगे चुटकी लेते हुए कहा, “मैं उनसे यह नहीं पूछने जा रहा हूँ कि वे कल रात क्या कर रहे थे।”
बता दें कि दादा शब्द बंगाली भाषा सहित देश भर में बड़ों और बुजुर्गों को आदर देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में माना जा सकता है कि ये शब्द राहुल गांधी के लिए इस्तेमाल नहीं हुआ। वहीं इस दौरान कैमरे ने राहुल गांधी को एक बार भी नही दिखाया।
हालांकि कार्यवाही के दौरान एक क्षण ऐसा भी आया जब राहुल गांधी को इस तरह की मुद्रा में देखा जा सकता है। जिसमे उनका सिर एक तरफ झुका हुआ है और हाथ सीट के सहारे फैलाए हुए है। जिसे एएनआई के वीडियो में (3:17:45) मिनट पर देखा जा सकता है। लेकिन जूम पर करने भी स्पष्ट तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि राहुल गांधी सो रहे है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। वीडियो को दो अलग-अलग टाईम की क्लिप को मर्ज (Merge) कर बनाया गया है।