Home / Misleading / फैक्ट चेक: ग्रीस में खींची गई तस्वीर को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की बताकर किया गया शेयर

फैक्ट चेक: ग्रीस में खींची गई तस्वीर को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की बताकर किया गया शेयर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे

सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत दृश्य की तस्वीर बड़ी वायरल हो रही है।  तस्वीर को लेकर दावा किया गया कि ये उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के रात के दृश्य की है।

एक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि आओ तुम्हें चांद पे ले जाएँ …….. Samajwadi Party का काम लखनऊ – आगरा एक्सप्रेस वे की एक खूबसूरत तस्वीर… धन्यवाद श्री Akhilesh Yadav जी। Akhilesh Yadav जिंदाबाद।

इस तरह का मिलता-जुलता दावा अन्य यूजर ने भी किया है।

फैक्ट चेक

पोस्ट का लिंक

वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर सबसे पहले 09 सितंबर 2019 को ‘आर्किटेक्चर एंड डिजाइन‘ ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की थी। तस्वीर के केप्शन में बताया गया कि इस तस्वीर को अर्गिरिस करमौजस नामक फोटोग्राफर ने ग्रीस के वेरिया शहर में केप्चर किया था। इससे पहले 20 फरवरी 2019 को इस फोटो को उन्होने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया था।

यह भी पढ़े: #HijabRow – सांप्रदायिकता की एक पंक्ति

अत: वायरल तस्वीर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे की न होकर ग्रीस के वेरिया शहर की है। वायरल दावा फेक है।

Claim Review: ग्रीस में खींची गई तस्वीर को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की बताकर किया गया शेयर

Claimed by: सोशल मीडिया यूजर

Fact Check: भ्रामक